रोहतक पहुंचे केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने किसान नेट जगजीत सिंह डलेवाल के वायरल वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशान साधा है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। इसलिए हताश और निराशा विपक्षी दल भोले भाले किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर अपने मंसूबों को कामयाब करना चाहते हैं। लेकिन अब किसान इनके बहकावे में आने वाला नहीं है और इस पूरे आंदोलन के पीछे आम आदमी वह कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन की आड़ में असामाजिक तत्व देश की शांति को भंग करना चाहते हैं और जिसके वीडियो भी सामने आ रहे हैं।
गुर्जर बोले मौजूदा केंद्र व हरियाणा सरकार किसानों के हित में बेहतर काम करने में लगी हुई है। इसलिए सभी किसान मौजूदा सरकार से खुश हैं। जो विपक्षी राजनीतिक दलों को हजम नहीं हो रहा है और इसी वजह से इस तरह के हथकंडे अपने की कोशिश में लगे हुए हैं। कांग्रेस पार्टी आज किसान हितैषी होने का दावा कर रही है लेकिन जब स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट आई थी तो उसे समय उसे रिपोर्ट को कांग्रेस पार्टी ने क्यों लागू नहीं किया। हरियाणा में तो बहुत सी फसलों पर एमएसपी दिया जा रहा है और पिछली सरकार की अपेक्षा मौजूदा सरकार ने दोगुनी फसल की खरीद की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आंदोलन से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और व्यापारी अपना व्यापार भी नही कर पा रहे हैं। गुर्जर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग योजनाओं के पत्थर लगाकर भाग जाते हैं और उसे पर काम नहीं करते लेकिन भाजपा सरकार पत्थर भी समय लगाती है और उद्घाटन भी स्वयं ही करती है।