पंचकूला में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सभी ट्रेड यूनियन साथ मिलकर महपड़ाव की तैयारी में जुटा है। लगातार गांव-गांव जाकर महापड़ाव में शामिल होने के लिए अपील की जा रही है। सरकार के खिलाफ रणनीति बनाकर संयुक्त किसान मोर्चा और सभी ट्रेड यूनियन एक साथ तीन दिन का महापड़ाव कर रहे हैं। इसी को लेकर सोनीपत में भी संयुक्त किसान मोर्चा की सोनीपत की इकाई के बैनर तले बैठक हुई है।
सोनीपत की छोटू राम धर्मशाला में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोनीपत की इकाई ने बैठक की। बैठक में चंडीगढ़ पंचकूला महापड़ाव को लेकर रणनीति बनाई गई है। किसानों के साथ-साथ सभी ट्रेड यूनियन को भी शामिल करने के लिए अपील की गई है। बिजली बिल संशोधन, एम एसपी गारंटी कानून, किसानों के कर्ज माफ को लेकर महा पढ़ाओ डाला जा रहा है।
आप ने है कि सरकारी विभाग को प्राइवेट कंपनियों के हवाले किया जा रहा है पक्की नौकरियां समाप्त हो रही है। जन विरोध और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए बैठक रखी गई है। और सभी संयुक्त किसान मोर्चा की इकाई के साथ-साथ ट्रेड यूनियन के जिला पदाधिकारी शामिल हुए है। वही संयुक्त किसान मोर्चा सोनीपत की इकाई द्वारा बैठक के उपरांत बताया कि गांव गांव जाकर किसानों, मजदूरों से अपील की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग महापड़ाव में शामिल हो।