हरनपन

रेवाड़ी में भगवान राम के बजाए शरारती तत्वों ने ही कर डाला रावण दहन,पुलिस ने शिकायत लेने से किया इंकार

रेवाड़ी हरियाणा हरियाणा की बड़ी खबर

समूचा देश विजयदशमी पर दरशहरा का उत्सव मना रहा था,तमाम मैदानों में दशानन रावण के कई फीट बड़े पुतले दहन किए जा रहे थे।हालांकि इसी बीच रेवाड़ी छीपटवाड़ा मोहल्ले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ गया।जहां शरारती तत्वों ने मोहल्ले में भगवान राम के पहले ही रावण दहन कर दिया और बाद में मौके से भाग खड़े हुए।फिलाहल यह सारा प्रकरण सीसीटीवी में कैद हो गया है।मगर मामले में पुलिस ने किसी भी प्रकार की शिकायत लेने से स्पष्तया इंकार कर दिया है।चूंकि गली-मोहल्लों में रावण दहन करने की परमिशन नहीं दी गई है।इसलिए इस पर शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

जानाकारी के मुताबिक मोहल्ले वाले उत्सव की तैयारी में ही जुटे हुए थे,तभी पटाखों की आवाज सुन इस कांड का पता चला।वहीं जब मोहल्ले के लोगों ने आसा-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वीडियो में दो बाईक सवार युवक दिखाई दिए,जिन्होंने इस कांड को अंजाम दिया।  

पटाखों की तड़तड़ाहट से कांड हुआ उजागर

छीपटवाड़ा मोहल्ले में रावण दहन करने के लिए तमाम तैयारियों तो निपटा लिया गया था।बस बची-कुची तैयारियों में ही लोग मसरूफ थे। तभी अचानक से पटाखों की तड़तड़ाहट जब लोगों ने सुनी तो वो तुरंत रावण के पुतले की ओर पहुंचे। जहां उन्होंने पाया कि अब रावण का पुतला दहन हो चुका है,इससे मोहल्ले वाल हताश दिखे।जिसके बाद सीसटीवी में आरोपियों को भी देखा गया।हालांकि इस पर भी मोहल्ले वालों के हाथ निराशा तब लगी जब पुलिस ने इस पूरे दहन कांड की शिकायत लेने से ही मना कर दिया।पुलिस क मुताबिक गली-मोहल्ले में रावण के पुतले जलाने की अनुमति नहीं है।

 वीडियो में देखा गया कि बाइक सवार 2 शरारती युवकों ने रावण के पुतले को फूंक दिया। अचानक पटाखों की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले तो पुतला फूंक चुका था। इसके पास CCTV कैमरे चेक किए तो उसमें 2 युवक पुतले को आग लगाते हुए और फिर भागते भी नजर आ रहे है।

 हजारों का चंदा एकत्रित कर बनाय था 30 फुट का रावण

मोहल्ला निवासी प्ने बताया कि उनके मोहल्ले में हर साल दशहरा के उत्सव पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है। इस बार भी अपने स्तर पर मोहल्ले के लोगों ने पैसे एकत्रित कर 30 फीट रावण का पुतला बनवाया था। इसमें 40 से 45 हजार रुपए का खर्चा आया था। मंगलवार दोपहर को रावण को पुतले को तैयार कर खड़ा कर दिया गया था।इसमें बम-पटाखे सब लगाए जा चुके थे।बस कलाकार और मोहल्ले के लोग झांकी की तैयारी में लगे हुए थे। इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात युवकों ने रावण के पुतले को आग के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *