हरियाणा के जिला गुरुग्राम के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव का कहना है कि राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा की ओर से 10 जनवरी 2024 को जारी अधिसूचना के तहत 29 जनवरी 2024 से गुरुग्राम व मानेसर नगर निगम क्षेत्र की मतदाता सूची का अपग्रेडेशन कार्य शुरू किया जाएगा। उपायुक्त यादव ने राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना की जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी 2024 को प्रकाशित विधानसभा वार मतदाता सूची में सम्मिलित किए गए नए मतदाताओं को समाहित करते हुए नई मतदाता सूची का वार्डवार 29 जनवरी से 7 मार्च तक ड्राफ्ट तैयार किया जाना है। इसका फाइनल प्रकाशन 18 मार्च 2024 को होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि प्रकाशन के बाद मतदाता सूची की प्रति गुरुग्राम के उपायुक्त कार्यालय, मानेसर नगर निगम कार्यालय और जिला प्रशासन की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि मतदाताओं के दावे व आपत्तियां स्वीकार करने के लिए वार्ड वाइज मतदाता सूची का प्रकाशन 9 फरवरी को किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति उपरोक्त ड्राफ्ट को देखने के उपरांत अपने दावे एवं आपत्तियां संबंधित पुनरीक्षण अधिकारी के समक्ष 16 फरवरी 2024 तक भेज सकेंगे। जिनका पुनरीक्षण प्राधिकारी द्वारा 27 फरवरी 2024 तक निपटारा करना होगा। प्राधिकारी के निर्णय के खिलाफ उपायुक्त के समक्ष अपील 1 मार्च तक की जा सकेगी। इन अपील का निपटारा 7 मार्च तक किया जाएगा। इस प्रक्रिया के संपन्न होने के उपरांत 18 मार्च 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
गौरतलब है कि हरियाणा में नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी का दौर शुरू हो चुका है। चुनाव की तैयारी में विभिन्न दलों के नेताओं ने भी टिकट के लिए अपने राजनीतिक आकाओं की चौखट तक की दौड़ लगानी शुरू कर दी है। बता दें कि गुरुग्राम नगर निगम का कार्यकाल करीब एक वर्ष पहले समाप्त हो गया था। वार्डबंदी फाइनल होने और मतदाता सूची के अपग्रेडेशन कार्य जल्द शुरुआत होने से यहां शीघ्र चुनाव होना तय माना जा रहा है। गत 14 दिसंबर 2023 को शासन की ओर से वार्डबंदी पर अपनी मंजूरी दे दी गई है।
गुरुग्राम के विभिन्न वार्डों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र
वार्ड नंबर 1 : नाथूपुर, नाथूपुर पार्ट, डीएलएफ फेज-3, नेशनल मीडिया सेंटर, एंबियंस आइलैंड, गार्डन एस्टेट, डीएलएफ कॉरपोरेट पार्क, गांव सिकंदरपुर घोसी, अरावली हिल्स सिकंदरपुर घोसी, ग्लोबल बिजनेस पार्क शामिल हैं।
वार्ड नंबर 2 : डीएलएफ साइबर हब, डीएलएफ सिटी फेज-2, माल रोड एरिया, बेवर्ली पार्क-1 (कोंडोमिनियम कॉम्पलेक्स), गांव सरहोल, मारुति उद्योग, उद्योग विहार फेज-1 से 5, गांव डूंडाहेड़ा और सूर्या विहार शामिल हैं।
वार्ड नंबर 3 : गांव कार्टरपुरी, नोबल एंक्लेव, गुड़गांव-1 अपार्टमेंट, पालम विहार एक्सटेंशन, गांव मोलाहेड़ा, सेक्टर-22 पॉकेट-ए, सेक्टर-22 पाॅकेट-बी, छिप्पी कॉलोनी और सेक्टर-21 शामिल हैं।
वार्ड नंबर 4 : सेक्टर-23, पालम विहार सेक्टर-1, सेक्टर-2, सेक्टर-3 व गांव चौमा खेड़ा, सेक्टर-23ए शामिल हैं।
वार्ड नंबर 5 : सेक्टर-109, सेक्टर-110, सेक्टर-110ए, सेक्टर-111, सेक्टर-112, सेक्टर-113, सेक्टर-114, सेक्टर-115, न्यू पालम विहार फेज-1, फेज-2 व फेज-3, निहाल कॉलोनी, गांव सराय अलावर्दी और गांव बजघेड़ा शामिल हैं।
वार्ड नंबर 6 : सेक्टर-102, सेक्टर-102ए, सेक्टर-103, सेक्टर-106, सेक्टर-107, सेक्टर-108, सेक्टर-109, गांव दौलताबाद, गांव पवाला खुरसपुर, गांव खेड़की माजरा, गांव मोहम्मदहेड़ी, गांव धनकोट, गांव बाबूपुर और गांव धर्मपुर शामिल हैं।
वार्ड नंबर 7 : सूरत नगर फेज-2, राम विहार, गांव धनवापुर, गांव बसई, गांव गाडौली खुर्द, गाडौली कलां, सेक्टर-9बी, सेक्टर-37बी, सेक्टर-37सी, सेक्टर-37डी, सेक्टर-100, 101 व 104 शामिल हैं।
वार्ड नंबर 8 : सेक्टर-9, सेक्टर-9ए, भवानी एंक्लेव, अंबेडकर नगर, देवीलाल कॉलोनी, रवि नगर,विश्वकर्मा कॉलोनी शामिल हैं।
वार्ड नंबर 9 : कृष्णा नगर, सेक्टर-10, विकास नगर, बसई एंक्लेव-1 व 2, कादीपुर एंक्लेव, कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र, सरस्वती एंक्लेव, पेस सिटी-2, उद्योग विहार फेज-6 और गांव खांडसा शामिल हैं।
वार्ड नंबर 10 : गांव कादीपुर, शक्ति पार्क, हरि नगर, पेस सिटी-1, सेक्टर-10ए, पुराना औद्योगिक क्षेत्र खांडसा रोड शामिल हैं।
वार्ड नंबर 11 : हंस एंक्लेव, नाहरपुर रूपा, नितिन विहार, शिव कॉलोनी, वायरलैस स्टेशन झाड़सा, इंफो सिटी-2, गांव टीकरी, मालिबू टाउन, सेक्टर-47 और सेक्टर-33 शामिल हैं।
वार्ड नंबर 12 : झाड़सा, मोहयाल कॉलोनी, साउथ सिटी ब्लॉक-आई, जे, के, एल,एम, एन, ओ, पी, क्यू, डब्ल्यू, ग्रीनवुड सिटी, मेडिसिटी सेक्टर-39 और गांव इस्लामपुर सहित आसपास का क्षेत्र शामिल है।
वार्ड नंबर 13 : सेक्टर-15 पार्ट-1, पार्ट-2, कीर्ति नगर, सेक्टर-31, सेक्टर-40 और प्रेमपुरी झाड़सा शामिल हैं।
वार्ड नंबर 14 : जल विहार कॉलोनी, सेक्टर-46, इंद्रा कॉलोनी 1 व 2, सेक्टर-51, सेक्टर-51 मेफील्ड गार्डन, तिगरा गांव, सेक्टर-57, मेफील्ड गार्डन, सेक्टर-50, सुशांतलोक-3 सहित आसपास का क्षेत्र शामिल है।
वार्ड नंबर 15 : मालिबू टाउन का हिस्सा, साउथ सिटी-2, सेक्टर-49, सेक्टर-50, निरवाना कंट्री, रोजवुड सिटी, सेक्टर 65, सेक्टर-66, गांव नंगली उमरपुर, धर्मपुर और गांव घसोला शामिल हैं।
वार्ड नंबर 16 : फाजिलपुर झाड़सा, सेक्टर-71, सेक्टर-73, सेक्टर-74, सेक्टर-34, बहरामपुर गांव, सेक्टर-72ए, उप्पल साउथेंड शामिल हैं।
वार्ड नंबर 17 : मोहम्मदपुर झाड़सा, नरसिंहपुर, बेगमपुर खटोला, सेक्टर-74ए, सेक्टर-75, सेक्टर-75ए, गांव खेड़की दौला, गांव सीही, गांव दरबारीपुर, गांव पलड़ा शामिल हैं।
वार्ड नंबर 18 : गांव बादशाहपुर, रामगढ़ की ढाणी, नूरपुर, सेक्टर-67, सेक्टर-68, सेक्टर-69 और सेक्टर-70 शामिल हैं।
वार्ड नंबर 19 : गांव भोंडसी, मोहन नगर, वाटिका कुंज, मारुति कुंज, नया गांव, डिफेंस कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, रेयान कॉलोनी, श्याम कुंज, एकता एंक्लेव, मयूर एंक्लेव, निर्मला एंक्लेव, शांति कुंज शामिल हैं।
वार्ड नंबर 20 : कादरपुर, उल्लावास, बेरमपुर, बंधवाड़ी, बलोला, ग्वाल पहाड़ी, घाटा, सेक्टर-58, सेक्टर-61, सेक्टर-62, सेक्टर-55, सुशांतलोक-2 शामिल हैं।
वार्ड नंबर 21 : वजीराबाद, आरडी सिटी, सेक्टर-52, सेक्टर-57, सुशांतलोक-2, सेक्टर-56, सेक्टर-53, सेक्टर-52ए, सेक्टर-54, सनसिटी, सुशांतलोक-ई ब्लॉक शामिल हैं।
वार्ड नंबर 22 : सुशांतलोक फेज-1 ब्लॉक-ए व बी, डीएलएफ फेज-4, सेक्टर-43, सेक्टर-42, सेक्टर-27, हरिजन कॉलोनी, वजीराबाद डीएलएफ फेज-5 शामिल हैं।
वार्ड नंबर 23 : सरस्वती विहार कॉलोनी, मारुति विहार, चकरपुर, सेक्टर-28, डीएलएफ सिटी फेज-1 और अरावली हिल्स शामिल हैं।
वार्ड नंबर 24 : सुशांतलोक फेज-1, सेक्टर-44, कन्हई गांव, सेक्टर-45, सेक्टर-29, एस्सेल टावर्स, बेवर्ली पार्क, सैनीखेड़ा, सिलोखरा, मोती विहार, सेक्टर-30, साउथ सिटी-30, साउथ सिटी-1, विजय विहार, जलवायु विहार शामिल हैं।
वार्ड नंबर 25 : गांव सुखराली, सेक्टर-17, एयरफोर्स स्टेशन, एमडीआई, आईडीसी, सेक्टर-14, कैनाल कॉलोनी, ओल्ड डीएलएफ, चंदर नगर, सेक्टर-16, अनामिका एंक्लेव, पुलिस लाइन, एचवीपीएनएल कॉलोनी, सेक्टर-12ए, प्रेमनगर-2 शामिल हैं।
वार्ड नंबर 26 : संजय ग्राम, राजीव नगर, पश्चिम आचार्यपुरी, सेक्टर-12ए, शीतला कॉलोनी ब्लॉक ए व बी शामिल हैं।
वार्ड नंबर 27 : सिविल लाइंस, फ्रेंड्स कॉलोनी, बर्फखाना, रोशनपुरा, गोपाल नगर, आदर्श नगर, इंद्रापुरी, जैकबपुरा, जैकबपुरा वेस्ट, पटेल नगर और लघु सचिवालय शामिल हैं।
वार्ड नंबर 28 : राजीव कॉलोनी, शांति नगर, ओम नगर, राज नगर, अनाज मंडी, शिवाजी पार्क, गांधी नगर, शिव नगर, हीरा नगर, अमर कॉलोनी शामिल हैं।
वार्ड नंबर 29 : नई आबादी, वीर नगर, मनोहर नगर, बलदेव नगर, फिरोज गांधी कॉलोनी-1, ऑटो मार्किट, अमर कॉलोनी, शक्तिनगर, लक्ष्मी गार्डन, आठ मरला और शिवाजी नगर शामिल हैं।
वार्ड नंबर 30 : राम नगर, अर्जुननगर, विजय पार्क, नेहरू लेन, मदनुपुरी, ज्योति पार्क पूर्व शामिल हैं।
वार्ड नंबर 31 : दयानंद कॉलोनी, अशोकपुरी, महाबीरपुरा, जवाहर नगर, सुभाष नगर, प्रेम नगर-1, नई बस्ती, प्रताप नगर, रत्न गार्डन, भीमनगर, मियांवाली कॉलोनी व लाजपत नगर शामिल हैं।
वार्ड नंबर 32 : सेक्टर-7, शिवपुरी, न्यू कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, ज्योति पार्क, सेक्टर-7 एक्सटेंशन, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, फिरोजगांधी कॉलोनी-11, सूर्या विहार शामिल हैं।
वार्ड नंबर 33 : लक्ष्मण विहार फेज-1, लक्ष्मण विहार फेज-2, सेक्टर-4, कैनकान एंक्लेव शामिल हैं।
वार्ड नंबर 34 : राजेंद्रा पार्क, दौलताबाद इंडस्टि्रयल एरिया, टेकचंद नगर, सूरत नगर फेज-1 शामिल हैं।
वार्ड नंबर 35 : भीमगढ़ खेड़ी फेज-1, 2 व 3, अशोक विहार अशोक विहार-2, अपना एंक्लेव, सेक्टर-5 और सेक्टर-6 शामिल हैं।
वार्ड नंबर 36 : अशोक विहार फेज-3, शीतला कॉलोनी, गुड़गांव गांव और अमनपुरा शामिल हैं।
मानेसर के विभिन्न वार्डों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र
वार्ड नंबर 1 : गढ़ी हरसरू गांव के अलावा गांव के पास स्थित सांई एनक्लेव, पालम कॉलोनी, तुगलकपुर, गोपालपुर व लक्ष्मी अपार्टमेंट सेक्टर 99 शामिल हैं।
वार्ड नंबर 2 : नई कॉलोनी गढ़ी हरसरू का बसंत विहार, ब्लॉक नंबर 3, ब्लॉक नंबर 2, बालाजी नगर, ब्लॉक नंबर 2 की सिंगला कॉलोनी, विजय कॉलोनी 299 व अप्रवासी भारतीय शामिल हैं।
वार्ड नंबर 3 : इस वार्ड में 998 अप्रवासी भारतीय, ट्यूलिप पटेल सेक्टर 89, एनबीसीसी हाइट्स सेक्टर 89, ट्यूलिप सेक्टर 89, गोदरेज ओआसीस सेक्टर 88, गोदरेज आईकॉन सेक्टर 88 ए व इसके अलावा ट्यूलिप पटेल सेक्टर 89, न्यूटन हाइट्स डीएलएफ सेक्टर 90 ब्लॉक, रिगल गार्डन सेक्टर 90, श्री वर्धमान फ्लोरा सेक्टर 90, हयातपुर स्पेगप्रेवी व हयातपुर माजरा बामडोली शामिल हैं।
वार्ड नंबर 4 : वजीरपुर सिद्धार्थ अपार्टमेंट सेक्टर 95, शांति विहार सेक्टर 95, दा रोसेलिया सेक्टर 95 ए शामिल हैं। इसके साथ ही वजीरपुर हमीरपुर रहेजा, नवोदय सेक्टर 92, गुरुग्राम बेस्टेक पार्क, व्यू संस्कृति अपार्टमेंट सेक्टर 90, रहेजा संवर्धा सेक्टर 92 के साथ ही हयातपुर गांव में न्यू टाउन हाइट्स ब्लॉक जीडीएलएफ सेक्टर 90, न्यूटन हाइट्स ब्लॉक, डीएलएफ सेक्टर 90, न्यू टाउन हाइट्स डीएलएफ सेक्टर 91 व 999 प्रवासी भारतीय के अलावा क्रिश्चियन पार्क, रॉयल ग्रीन सेक्टर 92, सारे होम सेक्टर 92, अंसल हाइट्स सेक्टर 92, रहेजा नवोदय सेक्टर 92, अनंत राज सेक्टर 91 व प्रवासी भारतीय शामिल हैं।
वार्ड नंबर 5 : गांव ककरोला शामिल है।
वार्ड नंबर 6 : गांव ढोरका के अलावा क्षितिज सेक्टर 95, झुंड सराय व गांव भंगरोला शामिल हैं।
वार्ड नंबर 7 : झुंड सराय, बसारिया, ढाणा व बांस कुशला शामिल हैं।
वार्ड नंबर 8 : कासन गांव के चार पोलिंग बूथ और प्रेम नगर शामिल हैं।
वार्ड नंबर 9 : गांव कासन का शेष भाग, सहारनवास, गांव कांकरोला व फाजलवास गांव शामिल हैं।
वार्ड नंबर 10 : गांव मानेसर ब्लॉक 3, मानेसर ब्लॉक 5 का जीएच 5, सेक्टर 1 का जीएच 19, सेक्टर 1 का जीएच 20 आदि शामिल हैं।
वार्ड नंबर 11 : मानेसर ब्लॉक एक का कुछ भाग, मानेसर ब्लॉक 2 को पूरा भाग शामिल है।
वार्ड नंबर 12 : मानेसर का शेष ब्लॉक एक, मानेसर ब्लॉक 4, मानेसर ब्लॉक एक का आईएमटी सेक्टर 2, आईएमटी सेक्टर 3, आईएमटी सेक्टर 4, आईएमटी सेक्टर 5, सेक्टर 1, हाऊसिंग सोसाइटी, शिवालिक सोसायटी, व्यू सीजी हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड व आईएमटी सेक्टर 1 का कुछ भाग शामिल हैं।
वार्ड नंबर 13 : गांव खोह शामिल है।
वार्ड नंबर 14 : पूरा नाहरपुर गांव और कासन गांव का कुछ भाग शामिल है।
वार्ड नंबर 15 : नखडोला, सेक्टर 81, बेस्टेक, अलटीमा, सिगनेचर ग्लोबल सेक्टर 81 व नखडोला गांव शामिल है।
वार्ड नंबर 16 : गांव नोरंगपुर, गांव नवरंगपुर का गोदरेज फ्रंटियर, सेक्टर 80 मानसून ब्रिज, सेक्टर 78 गोदरेज, सेक्टर 79 सुपरटेक बसेरा, सेक्टर 79 नवरंगपुर गोदरेज, सेक्टर 79 सुपर टैक व गांव बड़गुर्जर व गांव नैनवाल शामिल हैं।
वार्ड नंबर 17 : शिकोहपुर का पालम हिल्स, सेक्टर 70 उमंग विंटर, सेक्टर 70 शिकोहपुर वाटिका इंडिया नेक्स्ट, प्रीमियम फ्लोर 82, 82ए, द प्राइम 82 ए, पाल्म हिल्स 70, इंद्रप्रस्थ एक्सप्रेस, वाटिका टाउन स्क्वेयर 82 ए व सेक्टर 78 शामिल हैं।
वार्ड नंबर 18 : गांव शिकोहपुर, गांव माजरा, रामपुर माजरा शामिल हैं।
वार्ड नंबर 19 : वाटिका सेक्टर 82, शिकोहपुर का कुछ गांव व गांव बढ़ा शामिल हैं। इसके अलावा वाटिका इंडिया नेक्स्ट और प्रेसीडेंसी सेक्टर 85, अंतरी अंतरिक्ष हाइट्स सेक्टर 84, गांव सिकंदरपुर का कुछ भाग व गांव बढ़ा शामिल हैं। इसके अलावा सेक्टर वाटिका इंडिया नेक्स्ट सेक्टर 83 में पास का पैराडाइज, सिटी होम्स, वाटिका प्राइम रोज, बॉलीवुड रेजिडेंसी एंड हाइट्स सेक्टर 83, गांव शिकनदरपुर व गांव बढ़ा शामिल हैं।
वार्ड नंबर 20 : गांव नवादा, फतेहपुर, डीएलएफ न्यू टाउन हाइट्स, फतेहपुर सेक्टर 86, विपुल लावण्य सेक्टर 81, गुरुग्राम माइक्रोटिक ग्रीनबर्ग सेक्टर 86, डीएलएफ स्काई कोर्ट सेक्टर 86, पिरामिड अर्बन होम्स 2 सेक्टर 86, प्रवासी भारतीय नवादा, फतेहपुर और बढ़ा शामिल हैं।