हरियाणा के फतेहाबाद के कुलां क्षेत्र के गांव अकांवाली में ट्रैक्टर सवार युवक द्वारा एक डॉक्टर की क्लिनिक में ट्रैक्टर से टक्कर मारने का मामला सामने आया है। टक्कर लगने से क्लिनिक का शटर, अंदर लगा एल्यूमीनियम का गेट व अन्य सामान तहस नहस हो गया। वहीं डॉक्टर द्वारा कुलां चौकी पुलिस को लिखित में शिकायत दी गई है।
शिकायत में रतिया निवासी डॉ.रमेश मेहता ने बताया कि वह कुलां के पास लगते गांव अकांवाली में क्लिनिक चलाते हैं। रविवार आधीरात को चार-पांच लोग ट्रैक्टर पर आए और आते ही ट्रैक्टर को क्लिनिक के शटर में दे मारा। उन्होंने बताया कि इससे क्लिनिक को काफी नुकसान पहुंचा।
उन्होंने बताया कि उक्त लोगों से उनकी कोई रंजिश आदि नहीं है। सुबह वह क्लिनिक पर आए तो घटना का पता चला। जिसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से घटना का खुलासा हुआ। वहीं बताया गया है कि क्लिनिक पर आने जाने वाले एक युवक से रामलीला में उक्त ट्रैक्टर सवार युवकों का कोई झगड़ा हुआ था। रामलीला से निकलने के बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया।