अमृतसर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22488 शनिवार दोपहर के समय हरियाणा सोनीपत के गन्नौर रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। यह हादसा सुबह करीब 12:58 बजे गुमड़ रोड फ्लाईओवर के नीचे गोवंश आने की वजह से हुआ है। हादसे के बाद ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। बता दें कि करीब 2-3 दिन पहले भी सोनीपत में वंदे भारत ट्रेन के आगे गोवंश आने से दुर्घटना होने का मामला सामने आया है। करीब 3 दिन में ही यह दूसरी घटना बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22488 पंजाब के अमृतसर से नई दिल्ली की ओर जा रही थी। जब वंदे भारत ट्रेन सोनीपत के गन्नौर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो इस दौरान एक गोवंश वंदे भारत ट्रेन के सामने आ गया। जिससे वंदे भारत ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की सूचना लोकोपायलट ने रेलवे अधिकारियों को दी। जिससे रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं गाड़ी के अंदर ही तैनात इंजीनियरों ने घटना की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम में दी और गाड़ी के क्षतिग्रस्त हिस्से को उखाड़ कर गाड़ी में रखा गया। दोपहर करीब 12:58 बजे हादसा होने के बाद करीब 23 मिनट तक इंजीनियर ट्रेन के क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक करने के लिए जुटे रहे।

वहीं सूचना मिलने पर गन्नौर जीआरपी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार सुरक्षा के दृष्टिगत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रेन में तैनात रेलवे इंजीनियरों ने बिना नाम उजागर किए बताया कि हादसे के कारण ट्रेन के फ्रंट कोच का नोट कोन कवर क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके अलावा किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

इसके बाद क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक करने के बाद दोपहर करीब 01:21 बजे वंदे भारत ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई। इससे करीब 2 मिनट पहले पंजाब की तरफ से आई दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को निकाला गया। बता दें कि सोनीपत में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ यह दूसरी दुर्घटना थी। करीब 2-3 दिन पहले भी एक गोवंश वंदे भारत ट्रेन के आगे आने से दुर्घटना होने का मामला सामने आया था।


