फसल

टोहाना में शॉर्ट सर्किट से किसानों पर टूटा कहर: 23 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख, सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर आग पर पाया काबू

हरियाणा

टोहाना उपमंडल के गांव समैन और ललोदा रोड पर सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया, जब बिजली की तारों में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे ने तीन किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया, क्योंकि देखते ही देखते उनकी 23 एकड़ गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर के समय अचानक तारों में चिंगारियां उठीं और पास की गेहूं की फसल ने आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली कि चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और अपने स्तर पर आग बुझाने में जुट गए।

दमकल विभाग को भी तुरंत सूचित किया गया, जिसके बाद नगर परिषद टोहाना से 2, उकलाना से 1 और धारसूल से 1 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। ग्रामीणों और दमकल कर्मचारियों की कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Whatsapp Channel Join

हादसे की सूचना प्रशासन को भी दे दी गई है और किसानों ने मुआवजे की मांग की है। बताया जा रहा है कि करीब 500 से अधिक ग्रामीणों ने मिलकर पानी की बाल्टियों और पाइपों से आग पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाई।

अन्य खबरें