Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra

Kurukshetra के गांव ज्योतिसर में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा पहुंची, विधायक Subhash Sudha ने किया स्वागत

कुरुक्षेत्र बड़ी ख़बर हरियाणा

कुरुक्षेत्र के थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से हर गांव में सैंकड़ों गरीब व पात्र परिवारों को केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। किसी को उज्ज्वला गैस कनैक्शन किसी को पेंशन प्रमाण पत्र, किसी गरीब को आयुष्मान कार्ड तो किसी को स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं का फायदा मिला है। आज गरीबों के लिए चलाई गई योजनाओं पर गरीबों का ही हक है, जबकि पूर्व की सरकारों में अमीर परिवारों को भी बीपीएल कार्ड दिए जाते थे।

2 7

विधायक मंगलवार को थानेसर विधानसभा के गांव ज्योतिसर के राजकीय स्कूल में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि थर्ड गेट से ज्योतिसर तक 17 करोड 51 रुपए की लागत से फोर लेन सीसी रोड बनाई जाएगी, इसके लिए टेंडर हो चुका है। थानेसर विधानसभा में एलिवेटिड ट्रैक का कार्य भी जल्द पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *