Vikas Bharat Sankalp Yatra is becoming successful

Vikas Bharat Sankalp Yatra हो रही सफल, मोदी की गारंटी वाली गाड़ी हर गांव, बस्ती, कस्बे में जाएगी : डा. पवन सैनी

कुरुक्षेत्र हरियाणा

कुरुक्षेत्र : भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि केंद्र की योजनाओं सहित प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के मकसद से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है, जो कि अपने मकसद में सफल होती दिखाई दे रही है।

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी हर गांव, बस्ती, कस्बे में जाएगी और साथ में मोदी की गारंटी की योजनाओं के सभी विभागों के अधिकारी आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए आपके बीच में आ रहे हैं। पूर्व विधायक डा. पवन सैनी को लाडवा ब्लॉक के गांव खरकाली, मुरादनगर, कड़ामी व खैरा में विकसित भारत संकल्प यात्राओं का स्वागत करने के उपरांत आयोजित कार्यक्रमों के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। पूर्व विधायक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को आम जनता के लिए सुनिश्चित करना है।

Screenshot 1444

इन योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को शत प्रतिशत मिलना चाहिए और कोई इससे छूटना नहीं चाहिए। गरीब लोगों के लिए निशुल्क इलाज, निशुल्क गैस कनेक्शन, निशुल्क अनाज, शौचालय, हर घर में नल और नल में जल, रेहड़ी पटरी वालों के लिए लोन सुविधा, नौजवानों के लिए मुद्रा योजना और भी अन्य कई योजनाएं मोदी सरकार ने समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए शुरू की है, ताकि वह भी समाज की मुख्यधारा ने आ सके।

Whatsapp Channel Join