Vikas Bharat Sankalp Yatra

Rohtak : विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची महम, PM मोदी ने की महिलाओं व किसानों से 10वीं बार सीधी बात

बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई विकसित भारत संकल्प यात्रा आज महम ब्लॉक के अजायब गांव में पहुंची। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों व ग्रामीण महिलाओं से सीधी बात की और केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी ली।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीणों का हाल भी जाना। कार्यक्रम में पहुंचे सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा व पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने गांव में लगभग 30 वर्षों से जल भराव की समस्या खत्म इसलिए भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक वर्ग और प्रत्येक क्षेत्र का ध्यान रखती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार का मकसद सिर्फ विकास करना है ना कि जातिवाद और भाई भतीजा बाद में फसना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के हर गांव तक पहुंच रही है। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दे रही है और साथ ही साथ फीडबैक भी लिया जा रहा है कि आखिर अंतिम व्यक्ति तक यह योजना पहुंच रही है या नहीं। आज देश के प्रधानमंत्री ने 10वीं बार ग्रामीणों से सीधी बात की है और उनका हाल-चाल जाना है।

Screenshot 1753

आज सरकार पहुंची आपके द्वार : अरविंद शर्मा

Whatsapp Channel Join

वहीं सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा ने कहा कि आज सरकार आपके द्वार पहुंची है और जिन लोगों को सरकार द्वारा जो सुविधा दी जा रही है, वह नहीं पहुंची आज उसका मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। इस मौके पर 5 बुजर्गो की बुढापा पेंशन बनाई गई है, जो दफ्तरों के चक्कर नही काट सकते। वही 15 बीपीएल कार्ड बनवाए गए हैं और 80 के करीब आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं ।

Screenshot 1755

जलभराव की समस्या से मुख्यमंत्री ने दिलाया निदान : मनीष ग्रोवर

पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने बताया कि आज यह संकल्प यात्रा में महम ब्लॉक के आजायब गांव में पहुंची है और इस गांव के आसपास जल भराव की समस्या बनी रहती थी, लेकिन करोड़ों रुपए की लागत से इस समस्या का हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निदान दिलाया है। उन्होंने बताया कि यहां लगभग 30 वर्षों से जल भराव की समस्या होती थी। इस दौरान कई सरकारी आई और कई गई, लेकिन किसी भी सरकार ने किसानों की नहीं सुनी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जैसे ही गांव के सरपंच ने मांग रखी तो तुरंत प्रभाव से जल भराव की समस्या खत्म करने के आदेश जारी कर दिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि रोहतक जिले में भाजपा सरकार का एक भी विधायक नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री का सपना है कि पूरे प्रदेश में समान विकास के काम किए जाए। इसलिए विकास के कामों से महम भी अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि 2024 में जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा से देश का प्रधानमंत्री देखना चाहती है, ताकि देश विश्व में स्कक्ति बन सके।

Screenshot 1756