भाजपा के राज्यसभा सांसद अनिल जैन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के 6 लाख गांवों में पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विश्व गुरु बनाएंगे। देश में फिर से तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी। राज्यसभा सांसद अनिल जैन शनिवार को हरियाणा के जिला रोहतक के झज्जर रोड पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी वर्ष 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाना चाहते हैं।
राज्यसभा सांसद अनिल जैन ने इंडिया गठबंधन पर कहा कि हरियाणा में इंडिया गठबंधन का कोई असर नहीं होगा। सांसद अनिल जैन ने 5 राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की तीन राज्यों में बनी सरकार में मुख्यमंत्री के नए चेहरों पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नए चेहरों को मौका मिले, इसलिए यह बदलाव करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक कार्यकर्ताओं को मौका देना चाहती है, इसलिए जो लंबे समय से मुख्यमंत्री रहे हैं, उनका हटाना निश्चित है।
जैन ने कहा कि विकसित भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होना जरूरी है, इसलिए 2024 में पहले से भी बेहतर तरीके से भाजपा सरकार आएगी। सांसद अनिल जैन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाना है।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा में लंबे समय से कोई भी पद पर बना नहीं रह सकता, इसलिए नए चेहरे को मौका मिलना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में नए चेहरों का चयन किया है।
उन्होंने 15 सांसदों के निलंबन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सांसदों की अपनी बात रखने का तरीका सही नहीं है। संसद में हुई घुसपैठ को लेकर जांच जारी है जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, इसलिए विपक्षी नेताओं का संयम बरतना जरूरी है। इस अवसर पर उनके साथ सांसद अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे।