Vikas Sankalp Yatra

Vikas Sankalp Yatra की गाड़ी देश के प्रत्येक नागरिक को सरकार की सुविधाओं का दिला रही लाभ : दुष्यंत भट्ट

पानीपत राजनीति हरियाणा

समालखा, (अशोक शर्मा) : विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव हल्के के खोजकीपुर खुर्द व कला गांव में रहा। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थिति नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भाई दुष्यंत भट्ट की रही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर किवाना रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि विकसित संकल्प यात्रा की गाड़ी देश के प्रत्येक नागरिक को सरकार की सुविधाओं का लाभ दिला रही है। एक वो दौर था, सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे।

विशिष्ठ अतिथि कृष्ण छौक्कर ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को सशक्त बनाना और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के करीब लाने का साहसिक संकल्प लेना है। यह इस बात पर जोर देता है कि विकसित भारत की ओर यात्रा एक व्यक्तिगत प्रयास नहीं है, बल्कि सभी वर्गों के लोगों को शामिल करने का एक सामूहिक प्रयास है। हमारा संकल्प विकसित भारत सत हासिल करने के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का एक राष्ट्रव्यापी अभियान है।

912b1caf b082 4525 88cd df38baab8113

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य उन कमजोर लोगों तक पहुंचना हैं, जो विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हैं, लेकिन अभी तक लाभ नहीं उठाया है। योजनाओं के बारे में जानकारी का प्रसार और जागरूकता पैदा करना, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ उनकी व्यक्तिगत कहानियों/अनुभव सांझा करने के माध्यम से बातचीत, यात्रा के दौरान सुनिश्चित विवरण के माध्यम से संभावित लाभार्थियों का नामांकन आदि है। इस मौके मण्डल अध्यक्ष भाई कुलदीप कुमार जांगडा, शिवकुमार रावल, पीतांबर रावल समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

2f39a02c 97ce 45f1 bd9c 8788863ff401