➤डोभी सरपंच को मिट्टी चोरी रोकने पर धमकी
➤6 कॉल के बाद भी पुलिस देर से पहुंची
➤उद्घाटन कार्यक्रम से पहले भी सुर्खियों में रहे
हिसार के डोभी ग्राम पंचायत के सरपंच आजाद सिंह हिन्दुस्तानी को मिट्टी चोरी रोकने पर जान से मारने की धमकी मिली है। सरपंच के अनुसार, उन्हें बीती रात करीब साढ़े 8 बजे एक फोन कॉल के जरिए सूचना मिली कि गांव के जोहड़ से 5 ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन से मिट्टी निकाली जा रही है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी से भरी खड़ी थी, जबकि बाकी वाहन पहले ही निकल चुके थे।


आजाद सिंह ने मौके पर मौजूद चालक की ट्रैक्टर की चाबी निकाल ली और सुबह तक वाहन रोकने की बात कही। आरोप है कि चालक ने तुरंत अपने साथियों को बुला लिया, जिसके बाद रणधीर सहारण, पप्पू सहारण, बलवान जांगड़ा, रजनीश गिल और अन्य वहां पहुंचे। इन लोगों ने सरपंच के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, ट्रैक्टर की चाबी भी जबरन छीन ली।
सरपंच का कहना है कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद डायल 112, पुलिस चौकी इंचार्ज और हिसार पुलिस अधीक्षक को फोन किया, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने दावा किया कि 6 बार डायल 112 पर कॉल करने के बावजूद पुलिस को मौके पर पहुंचने में 47 मिनट लग गए। सरपंच ने यहां तक कहा कि गृह मंत्रालय में भी उन्होंने संपर्क किया, लेकिन मौके पर तत्काल मदद नहीं मिल पाई।
आजाद सिंह ने बालसमंद पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि संबंधित आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
गौरतलब है कि सरपंच हाल ही में तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने गांव में गली निर्माण का उद्घाटन कल्टीवेटर पर किया था। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई भी शामिल हुए थे। उद्घाटन का यह अनोखा तरीका और बाद में उद्घाटन पत्थर को जल्दबाजी में दीवार पर फिक्स कराने की घटना ने उन्हें चर्चा में ला दिया था।