हरियाणा के हिसार में शुक्रवार देर शाम बालसमंद रोड स्थित गांव आर्यनगर में घर की दूसरी मंजिल से गिरकर 51 वर्षीय ग्राम सचिव की मौत हो गई। मृतक का नाम रामप्रसाद है जिसे भिवानी जिले के बहल की पंचायत के खाते से निकले पैसे से संबंधित रिकार्ड न देने के मामले में बहल थाना पुलिस ने हिरासत में लिया था। शुक्रवार देर शाम रामप्रसाद को उसके घर लेकर पहुंची थी। उसके भतीजे मंदीप ने आरोप लगाया है कि बहल थाना पुलिस ने उसके चाचा को दूसरी मंजिल से धक्का देकर गिराया है। वही बहल थाना पुलिस ने परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताया है।
मृतक के भतीजे मंदीप ने बताया कि पुलिस ने वीरवार को उसके चाचा के खिलाफ केस दर्ज किया था और शुक्रवार शाम करीब सात बजे आर्यनगर स्थित घर पर लेकर पहुंची। परिजनों ने कहा कि रामप्रसाद से छत पर ले जाकर बातचीत करनी है। पुलिस वाले उसके चाचा को दूसरी मंजिल पर ले गए और धक्का दे दिया। बहल थाने के प्रभारी सुमित ने बताया कि ग्राम सचिव को गिरफ्तार नहीं किया था। हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। रामप्रसाद ने पंचायतों का रिकार्ड घर के ऊपर बने कमरे में होने की बात कही थी। पुलिसकर्मी उसे लेकर गए तो मकान की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। फिलहाल शनिवार को शव का पोस्टमार्टम हिसार के नागरिक अस्पताल में कराया जाएगा।
