INLD's membership

Panipat : INLD के सदस्यता जोड़ो अभियान के तहत ग्रामीणों ने पार्टी की नीतियों से जुड़ने का लिया संकल्प

पानीपत बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) इनेलो जिला प्रधान हेमराज जागलान के नेतृत्व में पानीपत के खंड समालखा के विभिन्न गांवों में सदस्यता जोड़ो अभियान के तहत ग्रामीणों ने प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी की नीतियों से जुड़ने का संकल्प लिया। इनेलो नेता हेमराज जागलान ने बताया कि इसी के साथ गांव गढ़ी त्यागण, देहरा और महावटी आदि गांवों में लोगों का पार समर्थन मिल रहा है।

इस मौके पर हलकाध्यक्ष राजेश झट्टीपुर ने कहा कि इनेलो ही आमजन के हितों की रक्षा करने में सक्षम है। अन्य पार्टियां केवल स्वार्थ की राजनीति करती हैं। पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए पार्टी सुप्रीमो पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला व विधायक चौ. अभय सिंह चौटाला वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता की आवाज को बुलंद कर रहे हैं।

एसएम

उन्हांने कहा कि इनेलो ही छत्तीस बिरादरी का भला कर सकती है। भाजपा-जजपा और कांग्रेस के शासन से दुखी प्रदेश की जनता आने वाले समय में इनेलो को पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है।

Whatsapp Channel Join

राजेश झट्टीपुर ने कहा प्रदेश की सरकार आम जनता के हित में काम करने के बजाय झूठी वाहवाही लूट रही है। शिक्षा, रोजगार, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं। हर वर्ग के लोग गठबंधन सरकार से दुखी हैं।अब लोगों के सामने केवल इनेलो ही एकमात्र विकल्प है जो उनके हित में कार्य करने में सक्षम है।

एसएम 2 1

इस अवसर पर जिला प्रधान हेमराज जागलान, हलका प्रधान राजेश झट्टीपुर झटीपुर,कपिल काबडी जिला प्रधान एससी प्रकोष्ठ,सितम पाल राठी,महेंद्र कलशन,महाबीर नंबरदार कारद, सिकन्दर रावल इनेलो आईटी सेल, सुरेश सहरावत जिला उपाध्यक्ष, अमित सहरावत, गुलशन पहलवान आदि सभी साथी मौजूद रहे।