weather 1 6

समालखा: गन्नौर मंडी में विश्वकर्मा मंदिर समिति ने कांवड़ियों की सेवा हेतु शिविर लगाया,

हरियाणा

समालखा,अशोक शर्मा
बुधवार को विश्वकर्मा मन्दिर धर्मशाला रेलवे रोड़ गन्नौर मन्डी में शिवरात्री के त्यौहार पर कावडियों के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कावडियों के रहने व खाने की व्यवस्था विश्वकर्मा मन्दिर द्वारा की गई।
कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सेवा में शहर में अनेकों शिविर आयोजित हो रहे है।कांवड़ सेवा शिविरों में शिवभक्तों की सेवा में सैकडों लोग महिला,पुरूष और बच्चे लगे हुए।वहीं विश्वकर्मा मंदिर में कांवड़ियों को जहां भोजन,रहने,स्नान करने और रात्रि विश्राम की व्यावस्था की गई है। वहीं मेडिकल के भी उचित प्रबंध किए गए है। मंदिर के विश्वकर्मा मंदिर में प्रधान मा.सुलेख चंद पांचाल,महासचिन जोगिन्द्र धीमान,कोषाध्यक्ष. विनोद जांगडा,नरेश जागंडा,कर्मबीर पांचाल,राजू पांचाल,सुरेश धीमान आदि ने भगवान शिव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और भगवान शिव की आरती की गई।आरती के बाद सभी सदस्यों ने कांवड़ियों की सेवा की।
कावड़ यात्रा की जानकारी देते हुए मंदिर के कोषाध्यक्ष विनोद जांगड़ा ने बताया कि कांवड़ यात्रा का इतिहास हिंदू पौराणिक कथाओं से जुड़ा है,जिसमें भगवान शिव को समर्पित एक वार्षिक तीर्थ यात्रा है।मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान जब हलाहल विष निकला,तो भगवान शिव ने उसे ग्रहण किया,जिससे उन्हें कष्ट होने लगा।रावण ने कांवड़ में गंगाजल भरकर पुरा महादेव में शिव का जलाभिषेक किया,जिससे शिव को राहत मिली, और यहीं से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हुई।