Mahapadav of Haryana-Punjab farmers

Panchkula : हरियाणा-पंजाब के किसानों का महापड़ाव आज, बोलें पुलिस जहां रोकेगी वहीं शुरू करेंगे धरना, पंचकूला-मोहाली बॉर्डर सील, पुलिस-पैरामिलिट्री तैनात

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

Farmers Protest : सभी फसलों पर MSP की गारंटी, किसानों और मजदूरों की कर्ज मुक्ति, बिजली संशोधन 2022 बिल रद्द सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों का आज महापड़ाव शुरू होगा। हरियाणा और पंजाब के किसानों ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। संयुक्त किसान मोर्चा 26 नवंबर रविवार से 28 नवंबर मंगलवार तक तीन दिवसीय महापड़ाव शुरू करने जा रहा है। ऐसे में आज प्रदेशभर के किसान पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित धरनास्थल पर पहुंचेंगे। इस महापड़ाव में हजारों की संख्या में किसानों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

प्रदेशभर के किसान अपनी विभिन्न मांगों को मनवाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा, केंद्रीय ट्रेड यूनियन और कर्मचारी फेडरेशन ये संयुक्त आह्वान पर पंचकूला पहुंचेंगे। इसे सफल बनाने के लिए किसानों और कर्मचारियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बताया जा रहा है कि किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पंचकूला में दाखिल होंगे। 28 नवंबर तक चलने वाले प्रदर्शन के लिए किसान मोहाली में जमा हो रहे हैं। यहां किसान दिल्ली के सिंघु-टिकरी बॉर्डर पर हुए आंदोलन की तरह पूरा सामान लेकर पहुंचे हैं। मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब में जमा होने के बाद किसान चंडीगढ़ की तरफ कूच करेंगे।

महापड़ाव 1

किसानों का कहना है कि जहां पुलिस उन्हें रोकेगी, वह अपना धरना वहीं पर शुरू कर देंगे। सुरक्षा की दृष्टि से हरियाणा पुलिस भी अलर्ट हो चुकी है, पंचकूला के सभी चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं पंचकूला पुलिस प्रशासन मामले को देखते हुए अलर्ट मोड़ में नजर आ रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10 कंपनियों के 900 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। पुलिस ने पंचकूला-मोहाली बॉर्डर को सील कर दिया है। मोहाली में पैरामिलिट्री तैनात की गई है।

पंचकूला पुलिस ने जारी किए दिशा-निर्देश, कई रास्ते रहेंगे बंद

किसानों के महापड़ाव को देखते हुए पंचकूला पुलिस की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। चंडीगढ़ में आज किसान महापड़ाव के कारण कई रास्ते बंद रहेंगे। मुख्य रूप से ट्रिब्यून चौक से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाला रास्ता और पंचकूला से चंडीगढ़ की तरफ आने वाला मध्य मार्ग बाधित रहेगा। पुलिस ने आमजन को इन मार्गों पर नहीं जाने की सलाह दी है। इसके लिए पुलिस की तरफ से एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। पुलिस का कहना है कि 25 से 28 नवंबर तक मोहाली गोल्फ रेंज के साथ लगती हुई और रेलवे ट्रैक फेज-11 की रोड को गांव फैदा जंक्शन नंबर-63 पूर्व मार्ग बंद रहेगा। यह रोड आगे शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ जाती है।

महापड़ाव 2

हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए आपराधिक कार्रवाई अमल में लाने की कहीं बात

पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन से आमजन को किसी प्रकार की समस्या होने या सार्वजनिक सड़कों पर अवैध कब्जा कर रुकावट पैदा करने पर कानून की अवहेलना मानी जाएगी। पुलिस के दिशा-निर्देशों के बाद प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की वजह से लोगों के लिए किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। न ही सड़क पर जाम लगाया जा सकता है। पंचकूला पुलिस उपायुक्त की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार प्रदर्शन निश्चित स्थान पर ही किया जाए। निर्धारित सीमा से बाहर मार्च करने पर कानून के मुताबिक आपराधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

महापड़ाव 2 1

किसान संगठनों को नेताओं को जारी किए गए नोटिस

पुलिस की ओर से किसान संगठनों के नेताओं सहित किसान नेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें किसान सभा के उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, जिला प्रधान प्रीत सिंह, सचिव बलवान सिंह, महासचिव सुमित सिंह, सत्यवान, रणधीर धामड़, राजेंद्र तोमर, सीटू महासचिव जयभगवान, उमेद सिंह, सुरेखा, कमलेश, सोनिया, बबीता, मुकेश खासा, रीना आदि को नोटिस जारी करने की बात सामने आई है। किसान सभा के राज्य महासचिव सुमित सिंह का आरोप है कि सरकार महापड़ाव को विफल बनाने की साजिश रच रही है, लेकिन इससे कोई डरने वाला नहीं है। जिनको नोटिस भेजे गए हैं। सभी ने पड़ाव में शामिल होने का ऐलान किया है।

किसान13 1

इन प्रमुख मांगों को लेकर हो रहा किसानों का महापड़ाव

महापड़ाव को लेकर किसानों की कई प्रमुख मांगें हैं। जिनमें सभी फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी, किसानों व मजदूरों की कर्जा मुक्ति, बिजली संशोधन बिल 2022 रद्द किया जाए। चार लेबर कोड निरस्त हो, न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये, मनरेगा में 200 दिन काम और 600 रुपये मजदूरी का भुगतान किया जाए। किसान-मजदूरों को गुजारे लायक 10,000 रुपये पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास की गारंटी दी जाए।

किसान 12 1

साथ ही सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण बंद हो और अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए। साथ ही पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए। वहीं किसान संगठनों के नेताओं का कहना है कि पुलिस के आदेश को ध्यान में रखते हुए किसान पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित धरनास्थल पर एकत्रित होकर शांतिपूर्वक तरीके से सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही किसान धरना स्थल पर गुरु पर्व भी मनाएंगे। इसके बाद 28 नवंबर को हरियाणा के राज्यपाल भंडारू दत्तात्रेय से मिलने के लिए चंडीगढ़ की तरफ कूच करेंगे।