Veda Mandir of Kath Mandi

काठ मंडी के वेद मंदिर में साप्ताहिक हवन यज्ञ का आयोजन

हरियाणा पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) स्थानीय काठ मंडी के वेद मंदिर में आचार्य ओमप्रकाश शास्त्री और आचार्य दुर्ग देव शास्त्री के नेतृत्व में साप्ताहिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

वेद मंदिर में हर रविवार को हवन यज्ञ का आयोजन होता है। पानीपत निवासी ईश्वर आर्य और उनका परिवार नियमित रूप से इस हवन में भाग लेकर अपना योगदान देते हैं।

हवन की महिमा पर व्याख्यान

हवन यज्ञ के उपरांत आचार्य ओमप्रकाश शास्त्री और आचार्य दुर्ग देव शास्त्री ने हवन की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हवन जीवन को उजले कर्मों से संवारने और ईश्वर से जुड़ने का मार्ग है। उन्होंने कहा कि यह एक संकल्प है जिसमें व्यक्ति अपने पाप, छल, रोग, और विफलताओं को अग्नि में अर्पित कर ईश्वर की ओर अग्रसर होता है।

Whatsapp Channel Join

उन्होंने बताया कि हवन आत्मा को शुद्ध करने, दुखों से मुक्ति पाने, और सफलता के मार्ग पर बढ़ने का प्रतीक है। यह ईश्वर से मिलने और जीवन को नई दिशा देने का माध्यम है।

उपस्थित श्रद्धालु

इस अवसर पर ईश्वर आर्य, रविदत्त शर्मा, अमिचंद आर्य, गौरव शर्मा (मॉंटू), पुष्पा शर्मा, कमलेश, सुषमा, पुष्पाभूषण आर्य, आशा, राज बाला, दक्ष आर्य, श्रुति आर्य, और प्रदीप सहित कई अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

अन्य खबरें