Tehsildar bowed before farmers

Yamunanagar : किसानों के आगे झुके साहब, Tehsildar ने गलती मानी तो किसान यूनियन ने खत्म किया धरना, आज रजिस्ट्री पूरी करने का वादा

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा के जिला यमुनानगर में कड़ाके की ठंड के बीच बीती देर रात किसान यूनियन ने सरस्वती नगर स्थित तहसील परिसर को अपना नया धरनास्थल बना लिया। कई घंटे तक किसान नेता संजू गुंदियाना के नेतृत्व में काफी किसान मौके पर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान किसानों ने  तहसीलदार आनंद रावल पर आरोप लगाए कि उन्होंने किसान की रजिस्ट्री को लटकाया है और देर शाम तक बिना कोई जवाब दिए, वह वहां से निकल पड़े। इसके बाद देर रात साहब को किसानों के बीच आकर उन्हें आश्वासन देना पड़ा।

गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप ने देर शाम सरस्वती नगर स्थित तहसील परिसर में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों की नारेबाजी में इतनी ताकत थी कि देर रात तहसीलदार खुद किसानों के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों को शनिवार को रजिस्ट्री करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद संजू गुंदियाना की अगुवाई में चल रहा प्रदर्शन खत्म किया गया। बता दें कि गांव सरावा का एक किसान शुक्रवार को रजिस्ट्री करवाने के लिए सरस्वती नगर स्थित तहसील कार्यालय में पहुंचा, लेकिन सरकारी बाबुओं की वहीं काम को लटकाने की पुरानी आदत के चलते किसान का काम रूक गया। किसान की रजिस्ट्री के दस्तावेज चेक करने के बावजूद तहसीलदार किसी काम के लिए निकल गए। किसान उनके इंतजार में करीब 6:30 बजे तक तहसील परिसर में ही रुका रहा। जब किसान के सब्र का बांध टूटा तो उसने चढ़ूनी ग्रुप से संपर्क कर आपबीती बताई। इसके बाद संजू गुंदियाना सहित काफी संख्या में किसान तहसील परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए। सभी किसान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।

धरने प्रदर्शन के बाद प्रशासन की सांस फूल गई। कुछ ही देर बाद तहसीलदार बाबू खुद मौके पर पहुंचे और किसानों को शनिवार तक रजिस्ट्री का कार्य पूरा करवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद किसानों ने देर रात धरने को समाप्त किया। इस दौरान तहसीलदार आनंद रावल ने अपनी सफाई में बात की तो कोई भी उनकी बात मानने को तैयार नहीं था। बता दें कि 1 दिसंबर 2023 को यमुनानगर के प्रताप नगर में शामलात की जमीन की गलत तरीके से गिरदावरी करने के आरोप में पुलिस ने छछरौली के तत्कालीन नायब तहसीलदार आनंद रावल के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जसविंद्र सिंह की शिकायत पर की। यह मामला वर्ष 2012 का था, तब आनंद रावल नायब तहसीलदार के पद पर तैनात थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *