यमुनानगर के खेड़ी रांगड़ा गांव के रहने वाले 22 साल के विक्रम को अज्ञात कार सवार ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राह चलते उसके गांव के गुलशन ने उसे देखा और तुरंत परिवार को इसकी जानकारी दी। गुलशन ने पुलिस क भी इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस और परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
यमुनानगर जिले के खेड़ी रांगड़ा गांव के रहने वाले 22 साल के विक्रम की एक हादसे में मौत हो गई है। विक्रम जैसे ही घर से शहर की तरफ निकला तो पीछे से तेज रफ्तार आ रही सफेद रंग की स्कार्पियो ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक का संतुलन बिगड़ गया और विक्रम रोड पर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे से उसके गांव के रहने वाले गुलशन ने देखा तो उसने तुरंत इसकी जानकारी उनके परिवार वालों को दी।
कार चालक मौके से फरार
हालांकि स्कॉर्पियो कार चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। लेकिन उसकी गाड़ी के नंबर की पहचान गुलशन ने कर ली। विक्रम की उम्र 22 साल थी और उसकी 3 साल की एक छोटी सी बच्ची है। मजदूरी करके विक्रम अपने परिवार का पेट पाल रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सबको सौंप दिया है।
पुलिस कर रही कार चालक की तलाश
जांच अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि जिस गाड़ी ने विक्रम को रौंदा है वह सफेद रंग की स्कॉर्पियो थी उसके नंबर की पहचान कर ली गई है जल्दी उसे ट्रेस कर लिया जाएगा। विक्रम के परिजनों ने बताया कि विक्रम दिहाड़ी मजदूरी करता था घर से सुबह अचानक किसी काम के लिए शहर की तरफ निकला था। लेकिन एक हादसे ने उसकी जान ले ली। फिलहाल पुलिस स्कॉर्पियो कर चालक की तलाश में जुट गई है।