Copy of हिमाचल को मिलेगा 2000 करोड़ से ज्यादा का राहत पैकेज जानिए क्यों 4

बाबू-बेटे ने कांग्रेस का किया सत्यानाश: किरण का हमला

हरियाणा

➤ किरण चौधरी ने कांग्रेस में अंदरखाने की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया
➤ पानी विवाद और अभय चौटाला की टिप्पणियों पर भी साधा निशाना
➤ दीपेंद्र हुड्डा को भी घेरा, कहा “ट्वीट में सत्यमेव जयते लिखने से कुछ नहीं होता”


Kiran Choudhry: भिवानी में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कई तीखे बयान दिए। उन्होंने 2004 में हुए राज्यसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, “मैं उस वक्त हविपा और कांग्रेस की सांझी उम्मीदवार थी, लेकिन मुझे किसने हराया, ये आज तक नहीं पता चल पाया।” यह टिप्पणी कांग्रेस के अंदरूनी गतिरोध और गुटबाजी की ओर इशारा करती है।

बाबू-बेटा जोड़ी पर तंज कसते हुए किरण चौधरी ने कहा कि इस जोड़ी ने कांग्रेस का “भट्ठा बिठाने” का काम किया है। वहीं पानी के मुद्दे पर राजनीति को लेकर भी उन्होंने तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने कहा, “पंजाब के मुख्यमंत्री हमेशा पानी को लेकर राजनीति करते आए हैं। इस संवेदनशील विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।”

Whatsapp Channel Join

रामकुमार गौतम द्वारा दिए गए बयान कि ‘MP और MLA की सुनवाई नहीं होती’ पर जवाब देते हुए किरण ने चुटकी लेते हुए कहा, “उनका तो पता नहीं, पर मेरी तो खूब सुनवाई होती है।” यह टिप्पणी न केवल अपने राजनीतिक प्रभाव को दर्शाती है, बल्कि विरोधियों को अप्रत्यक्ष संदेश भी देती है।

अभय चौटाला के ‘CM बनते ही अपराधियों को एक दिन में बाहर करने’ वाले बयान पर भी किरण चौधरी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “इनेलो शासन को लोग आज तक नहीं भूले हैं, वो दौर किस तरह का था, सबको याद है।”

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा यह खुलासा किए जाने पर कि उन्हें किरण चौधरी ने वोट दिया था, इस पर भी किरण ने चुटकी ली। उन्होंने कहा, “दीपेंद्र हुड्डा ट्वीट में सत्यमेव जयते लिखते हैं, उन्हें कुछ शर्म करनी चाहिए।”

कुल मिलाकर, किरण चौधरी के इन बयानों से हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर कांग्रेस के भीतर चल रहे मतभेद और विपक्ष के साथ उनकी सख्त लाइन देखने को मिली है।