हरियाणा में दिन का तापमान 30°C के पार रातें अब भी सर्द 2

रंगे हाथों 20 हजार रिश्वत लेते दबोची महिला थानेदार, फरार होने की कोशिश, गिरफ्तार

हरियाणा पलवल
  • पलवल में महिला थानेदार को 20,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया
  • दहेज केस से नाम हटाने के बदले मांगी थी रिश्वत, एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई
  • एसीबी टीम ने जाल बिछाकर पकड़ने की कोशिश की, थानेदार ने भागने की कोशिश की लेकिन अलावलपुर चौक पर पकड़ी गई

Palwal Bribery Case: हरियाणा के पलवल जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला थानेदार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। महिला थानेदार पर आरोप है कि उसने दहेज प्रताड़ना के एक मामले में नाम हटाने के बदले रिश्वत की मांग की थी।

गांव कमरावली के सरपंच मनोज कुमार के अनुसार, महिला थानेदार ने दहेज केस से नाम निकालने के बदले एक लाख रुपये की मांग की थी। 13 फरवरी को 80,000 रुपये और 14 फरवरी को 20,000 रुपये दिए गए, लेकिन फिर भी नाम नहीं हटाया गया। इसके बाद महिला थानेदार ने 50,000 रुपये और मांगे। सरपंच ने एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल-फ्री नंबर पर इसकी शिकायत दर्ज कराई।

एसीबी टीम ने कार्रवाई के लिए नोटों पर पाउडर लगाया और जाल बिछाया। महिला थानेदार ने शिकायतकर्ता को रसूलपुर मोड़ पर बुलाया। जैसे ही उसने 20,000 रुपये लिए, एसीबी टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह गाड़ी लेकर भाग निकली। अंततः उसे अलावलपुर चौक पर रोक लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया।

Whatsapp Channel Join

इसके बाद उसे ट्रैफिक थाने ले जाया गया, जहां उसके हाथ धुलवाने पर पानी का रंग बदल गया, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई। एसीबी के मुताबिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।