मासूम शर्मा के 4 और गाने यूट्यूब से हटे बैन गानों की संख्या हुई 14 2

रोहतक रेलवे स्टेशन पर रिटायर्ड फौजी ने महिला को गोली मारी, अस्पताल में मौत

हरियाणा
  • रोहतक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक रिटायर्ड फौजी ने महिला को गोली मार दी; अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
  • आरोपी और महिला एक ही कंपनी में काम करते थे; 12 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद था।
  • आरोपी ने गोली चलाने से पहले यात्रियों को हटने को कहा और फिर प्लेटफॉर्म पर ही खड़ा रहा, बाद में ट्रेन में चढ़ गया, जहां से पकड़ा गया।

हरियाणा के रोहतक रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जब एक रिटायर्ड फौजी ने महिला को सरेआम गोली मार दी। यह घटना रात 7:50 बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर उस वक्त हुई जब महिला पिंकी, जो जींद जिले के जुलाना की निवासी थी, ट्रेन का इंतजार कर रही थी। आरोपी वजीर सिंह, जो कि हिसार बाईपास स्थित एक निजी कंपनी में काम करता है और फौज से रिटायर्ड है, ने अचानक महिला की पीठ में गोली मार दी।

गंभीर रूप से घायल महिला प्लेटफॉर्म पर ही गिर गई। गोली उसके शरीर को चीरती हुई निकल गई। मौके पर मौजूद किसी भी यात्री ने शुरुआत में महिला की मदद नहीं की। उसका बेटा, जो उसी समय प्लेटफॉर्म पर था, मदद की गुहार लगाता रहा। बाद में कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया गया, लेकिन PGI रोहतक में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

चश्मदीदों के अनुसार, आरोपी वजीर सिंह नशे में था और गोली चलाने से पहले उसने यात्रियों से कहा, “आगे से हट जाओ, मैं गोली चला रहा हूं।” गोली मारने के बाद वह प्लेटफॉर्म पर ही खड़ा रहा और फिर आई ट्रेन में चढ़ गया। यात्रियों की सूचना पर RPF ने उसे ट्रेन से उतारा और बंदूक को कब्जे में लिया।

Whatsapp Channel Join

मृतका के पति राममेहर ने बताया कि आरोपी ने उसके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 12 लाख रुपए ले रखे थे। जब वादा पूरा नहीं हुआ, तो कई बार बातचीत और पंचायतें हुईं, लेकिन विवाद बना रहा। उसी के चलते यह हमला किया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी और मृतका दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे और रोजाना एक ही ट्रेन से घर जाते थे। जीआरपी ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मृतका के परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

इस पूरी घटना ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां इतनी भीड़ के बीच एक व्यक्ति खुलेआम गोली चला देता है और थोड़ी देर तक प्लेटफॉर्म पर खड़ा भी रहता है।