➤ स्कूटी सवार महिला टीचर को पीछे से टक्कर मारकर फरार हुआ कार सवार युवक, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
➤ पीड़िता के पति ने जुटाया फुटेज, पुलिस को दी शिकायत, नंबर प्लेट निकली फर्जी
➤ कार पर बाइक का नंबर, हादसे के बाद कई मिनट तक सड़क पर पड़ी रहीं महिला
हरियाणा के सोनीपत में एक शर्मनाक और लापरवाही भरा मामला सामने आया है। एक महिला स्कूल टीचर, जो स्कूटी से अपने गंतव्य जा रही थीं, कार सवार एक युवक द्वारा टक्कर मारे जाने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब वह सड़क के किनारे धीरे-धीरे स्कूटी से आगे बढ़ रही थीं, तभी एक रोडसाइड खड़ी कार अचानक तेज रफ्तार में पीछे से आकर स्कूटी में सीधी टक्कर मार देती है।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि टक्कर लगते ही टीचर हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़ीं। वे काफी देर तक सड़क पर पड़ी रहीं और उठने की कोशिश करती रहीं। वहां मौजूद कुछ राहगीरों ने बाद में उन्हें उठाकर किनारे किया और प्राथमिक सहायता दी।
पीड़िता के पति ने खुद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जब फुटेज सामने आया, तो उन्होंने सोनीपत सिटी थाना में मामला दर्ज करवाया। जांच के दौरान सामने आया कि जिस कार से टक्कर मारी गई, उस पर जो नंबर प्लेट लगी थी, वह एक बाइक का नंबर है।
शिकायतकर्ता ने फर्जी नंबर प्लेट का संदेह जताया, जिसे पुलिस ने भी प्राथमिक जांच में सही पाया है। फिलहाल आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर जांच जारी है, लेकिन यह मामला शहरी क्षेत्रों में लापरवाह ड्राइविंग और फर्जी वाहनों के बढ़ते चलन की ओर भी इशारा करता है।