RAMESH KAUSHIK

Gohana रेलवे स्टेशन के सौंदर्यकरण को लेकर 30 करोड़ के बजट से शुरू होगा काम

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना रेलवे स्टेशन के सौंदर्य करण के लिए काम शुरू किए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस अवसर पर बीजेपी के सोनीपत लोकसभा सांसद रमेश कौशिक मुख्यातिथि के तौर पर गोहाना पहुंचे। रमेश कौशिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरी लोकसभा सोनीपत में गोहाना रेलवे स्टेशन का सौंदर्य करण होने से विकास में एक मिल का पत्थर साबित होगा।

आज प्रधानमंत्री देश भर में कई रेलवे स्टेशनों के लिए काम शुरू होने की हरी झंडी दिखाएंगे। गोहाना रेलवे स्टेशन के लिए तीस करोड़ का बजट सौंदर्य करण के लिए खर्च किया जाएंगा। रेलवे स्टेशन पर हर यात्री के लिए हर सुख सुविधा की जायेगी। वहीं कल इनलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मार कर हत्या करने पर रमेश कौशिक ने कहा मैं इस हत्या की भर्त्सना करता हूं कोई भी आरोपी है उसे छोड़ा नहीं जाएगा वह चाहे कोई भी क्यों ना हो। सीएम ने खुद इस मामले में बयान दिया है। लोक सभा चुनाव को लेकर बोले मार्च में चुनाव आचार संहिता लग जायेगी। इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि यह अलग लड़े या साथ, इससे उन्हें कोई फर्क नही पड़ेगा।