marpit

Panipat में नकाबपोश बदमाशों ने मिठाई की दुकान में की तोड़फोड़, मालिक पर डंडों से जानलेवा हमला

हरियाणा पानीपत

Panipat जिले के नौल्था बस अड्डे पर स्थित एक मिठाई की दुकान में उस वक्त दहशत फैल गई, जब नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और दुकान मालिक पर हमला कर दिया।

यह घटना 30 जनवरी की रात की है, जब सोनू गुप्ता अपनी मौसी के बेटे चंदे शाह के साथ मिठाई बना रहा था। इसी दौरान चार-पांच युवकों ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर दुकान में घुसकर शीशे के काउंटर को तोड़ा और सोनू के सिर पर डंडे से हमला किया। सोनू की गंभीर चोटों के चलते उसे एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

Screenshot 4151

क्या था कारण?
सोनू गुप्ता ने बताया कि चार दिन पहले पास के एक दुकानदार से उनका झगड़ा हुआ था। इस दुकानदार ने उसे दुकान बंद करवाने की धमकी दी थी और कहा था कि “देख लेंगे।” सोनू को शक है कि यही दुकानदार नकाबपोश बदमाशों को उकसाकर यह हमला करवा सकता है। पानीपत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों की तलाश जारी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें


Discover more from City Tehelka

Subscribe to get the latest posts sent to your email.