MLA Vinesh Phogat

रेसलर से विधायक बनीं Vinesh Phogat ने किया बड़ा खुलासा, अधिकारी क्यों नहीं मानते उनकी बात?

हरियाणा जींद

हरियाणा के जुलाना से पहली बार विधायक बनीं Vinesh Phogat अब अधिकारियों से परेशान हो गई हैं। एक वीडियो में उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा, “अधिकारी मेरे हाथ में नहीं हैं, उनके पास तुरंत मुख्यमंत्री का फोन आ जाता है, ‘यह काम नहीं करना, साइन न मार देना’”। हालांकि, विनेश ने इस मामले की पूरी जानकारी नहीं दी।

विनेश का यह बयान उस समय सामने आया जब उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान कुछ समस्याओं का सामना किया। वह अधिकारियों को फोन करके शिकायत करतीं और उनके काम में खामियां निकालतीं। एक वीडियो में उन्होंने कहा, “मैं अभी सीख रही हूं, लेकिन हम सब मिलकर काम करेंगे, ताकि बोझ कम हो और काम आसानी से हो जाए।”

विनेश फोगाट ने अपने समर्थकों से कहा, “मैं अपना बेस्ट करूंगी, कागज पक्के रखना”, और जब लोगों ने सड़कों पर बैठने की बात की तो उन्होंने कहा, “लोग कहेंगे तो सड़क पर भी बैठूंगी, नारे लगाने कहेंगे तो साथ में नारे लगाएंगे”।

पिछले दिनों वह जुलाना क्षेत्र में अपने दौरे पर थीं, जहां लोगों ने उन्हें जल आपूर्ति लाइन की टूटी हुई स्थिति और दरारों वाली इमारतों की शिकायत की। उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया और उन्हें काम रोकने का आदेश दिया।

अन्य खबरें