yamuna nagar jile me bike chori ki vardaat ko anjaam de rahe do yuvko ko cia ne kiya giraftaar

Yamuna nagar : जिले में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे दो युवकों को सीआईए ने किया गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र यमुनानगर हरियाणा

यमुनानगर में सीआईए की टीम ने दो ऐसे दोस्तो को गिरफ्तार किया है, जो जिले में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। सीआईए इंचार्ज ने बताया कि दोनो दोस्तो ने जिले के अलग अलग एरिया से 5 बाइक चोरी की थी। दोनो आरपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पहले खुद दो बाइक चोरी की, उसके बाद दोस्त को साथ मिला कर बाइक चोरी की पांच वारदातों को अंजाम दिया। सीआईए 1 की टीम ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अधिकतर वारदातें अगस्त माह में की हुई है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने किया टीम का गठन

Whatsapp Channel Join

इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि दो युवक चोरी की बाइक को बेचने के लिए हथिनी कुंड बैराज से होते हुए उत्तर प्रदेश जाएंगे। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर धर्मपाल, मनजीत, विमल, रणधीर सिंह, रविंद्र की टीम का गठन किया गया। टीम ने हथिनी कुंड बैराज पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान चोरी की बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए जो टीम को देख भागने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें पकड़ लिया, जांच की गई तो उनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिनकी पहचान चंदा खेड़ी निवासी मोहित व ककडोनी निवासी यशपाल के नाम से हुई।

बाइक चोरी की पांच वारदातों का किया खुलासा

आरोपी मोहित पर तीन व यशपाल पर दो मामले पहले भी चोरी के दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी आपस में दोस्त है और मिलकर ही वारदातों का अंजाम देते थे आरोपियों ने बाइक चोरी की पांच वारदातों का खुलासा किया है। सीआईए इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस का एक स्पेशल अभियान चल रहा है जिसमें वाहन चोरी गैंग से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार करना है। कार्यवाही करते हुए सीआईए की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।