yamuna-nagar-rishwat lene ke aarop me do hafte bad patwari bhi giraftaar

Yamuna Nagar : रिश्वत लेने के आरोप में दो हफ्ते बाद पटवारी भी गिरफ्तार

यमुनानगर हरियाणा

यमुनानगर में स्टेट विजिलेंस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। स्टेट बिजनेस की टीम ने अब पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी से 1000 भी बरामद किए गए है। पटवारी को विजिलेंस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यमुनानगर में स्टेट विजिलेंस की टीम ने 1 सितंबर को पटवारी के सहायक को 8000 की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जिसके बाद स्टेट विजिलेंस इस पूरे मामले में गहनता से जांच कर रही थी। विजिलेंस इंस्पेक्टर सुरेश के अनुसार पटवारी के सहायक ने इंतकाल पर नाम चढ़ाने के एवरेज में 10000 रिश्वत की मांग की थी। जिसमें से शिकायतकर्ता 2000 पहले ही दे चुका था। जिसके बाद बकाया 8000 जब शिकायत करता ने एक सितम्बर को सहायक संजीव को दिए तो विजिलेंस ने रंगे हाथों उसे गिरफ्तार कर लिया था।

पटवारी को कोर्ट में पेश करने आए खिलासत में भेज दिया गया

Whatsapp Channel Join

जांच में पता चला कि 2000 की रिश्वत जो शिकायतकर्ता ने पहले दी थी, वो पटवारी राहुल के पास है। विजिलेंस की टीम ने पूछताछ के लिए पटवारी को कार्यालय में बुलाया। जिसके बाद राहुल पटवारी को मौके पर ही विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। मौके पर से एक हजार रुपए भी बरामद किए गए है। आरोपी पटवारी को कोर्ट में पेश करने आए खिलासत में भेज दिया गया।

इंस्पैक्टर ने आमजन से आह्वान किया कि यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी काम के लिए या अन्य किसी भी तरह के लिए रिश्वत मांगता है, तो उसकी शिकायत विजिलेंस से करें, उस पर उचित कारवाई की जाएगी।