हरियाणा के यमुनानगर जिले में रादौर के ऐतिहासिक जाहरवीर गोगा मेड़ी मेले में नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा दुकानदारों को कच्ची रशीदे थमाए जाने की सूचना पर सीएम प्लाइंग की टीम ने मेला परिसर व नपा कार्यालय में रेड़ की। इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पहले मेला परिसर में जाकर दुकानदारों को दी गई कच्ची रशीदों की जांच की। जिसके बाद टीम ने नपा कार्यालय का रिकार्ड खंगाला। टीम की यह कार्यवाही देर रात तक जारी रही। जांच के बाद टीम ने धोखाधड़ी सहित सरकारी सम्पत्ति के दुरूपयोग व अन्य धाराओं में नपा अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
सीएम फ़्लाइंग टीम के इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान टीम को 4 कर्मचारी भी कार्यालय से नदारद मिले। जांच में टीम के हाथ ऐसी 19 कच्ची रशीद लगी है जिनका कोई रिकॉर्ड नपा कार्यालय में नहीं मिला। इनके आधार पर टीम ने नपा सचिव हरिओम कांबोज सहित दो कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में धोखाधड़ी और मिलीभगत की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। हालांकि अब यह जांच में स्पष्ट हो पाएगा कि इस प्रकार की फर्जी रशीद काटने में और सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने में किस-किस कर्मचारियों की मिलीभगत रही है। इस कार्रवाई के बाद नपा के कर्मचारी पूरी तरह से डरे हुए हैं।