road accident

Yamunanagar में ताज पैलेस के बाहर हुआ हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में सड़क किनारे खड़े 3 युवकों की मौत

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा में यमुनानगर के छछरौली में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार दो बेकाबू ट्रकों की पहले तो टक्कर हुई उसके बाद सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को बेरहमी से कुचल दिया। जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा छछरौली पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर ताज फार्म के बिल्कुल नजदीक हुआ। छछरौली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जगाधरी से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। इसके बाद बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक फोटोग्राफर और उसके साथी साथ में पटाखे लेकर आया एक युवक को कुचल दिया। जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों यूवको की पहचान भी हो गई है एक अंबाला कैंट का रहने वाला है जबकि दो यमुनानगर जिले के ही रहने वाले थे।

मृतक के परिजनों का कहना है कि फोटोग्राफर वेडिंग शूट कर रहा था इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे परिजन बलदेव का कहना है कि मेरा भतीजा ई-रिक्शा में पटाखे वाले को लेकर आया था तीनों युवक सड़क किनारे खड़े थे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और ट्रक चालक के खिलाफ छछरौली थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है।