यमुनानगर में चोरी और चोरी के प्रयास लगातार बढ़ते ही जा रहे है। 13 और 14 जनवरी को एटीएम को तोड़ा गया लेकिन उससे चोर कैश नहीं निकाल पाए। पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि 14 जनवरी की रात को जगाधरी उप्पल मॉल, लाल द्वार, गाबा अस्पताल और सिविल लाइन के पास चार जगह पर लगे बैंकों के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया। यह वारदात सीसीटीवी कैमरो में भी कैद हुई।
टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही आरोपी आपस में दोस्त है और पैसे की जरूरत के चलते एटीएम तोड़ने का प्रयास किया गया। एएसपी हिमाद्री कौशिक का कहना है कि दोनों चोरों की पहचान गोशाला निवसी अरदीप और सारण निवासी खुशपाल के नाम से हुई है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।