हरियाणा के यमुनानगर जिले में स्थित रादौर के सरकारी अस्पताल के नजदीक बाइक पर कॉलेज जा रहे गांव राझेड़ी के 2 युवकों सहित गांव के ही एक अन्य युवक पर 4 युवकों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जिसमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर रेफर कर दिया है। पुलिस मामले के जांच में जुट गई है। शुरूआती दौर में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है।
गांव राझेड़ी के युवक मोहित कुमार ने बताया की आज वह जब अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने रादौर बस स्टैंड पर जा रहा था। तभी दो बाइकों पर सवार युवकों ने उसकी बाइक का पीछा किया, वह उनसे बचता हुआ जब रादौर सरकारी अस्पताल के पास पंहुचा तो उसने देखा की वह युवक उनके गांव के दो युवक अभिमन्यु और अक्षित के साथ मारपीट कर रहे थे, तभी उन्होंने उस पर भी हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
हमलावरों के साथ एक दिन पहले घायल यवकों की हुई थी कहासुनी
वही गांव के ही एक व्यक्ति कमल काम्बोज ने बताया कि रविवार को गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें गांव के ही कुछ युवको के साथ इन घायल युवकों की कहासुनी हो गई थी, लेकिन उस बारे में कल दोनों पक्षों में आपसी फैसला हो गया था। लेकिन आज सुबह चार युवकों ने इन पर हमला कर दिया, जिनमें से एक युवक गांव बापा और एक रादौर का बताया जा रहा है। जबकि दो अन्य युवको के बारे अभी कोई जानकारी नहीं है।
एक युवक की हालत ज्यादा गंभीर
वही इस बारे सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉ विजय परमार ने कहा कि सुबह तीन युवक घायल अवस्था में उनके पास आए थे। जिनमें से एक युवक अभिमन्यु के सिर में ज्यादा चोट के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया है। जबकि दो युवकों की हालत अब ठीक है। उन्होंने कहा कि इस मामले की सुचना पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।