यमुनानगर जिले के प्रतापनगर थाने के अंतर्गत आने वाले गांव भूड़कलां के जंगल में गोवंश के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना गौ रक्षक दल को दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर इसकी जानकारी पुलिस को दी।
शिकायतकर्ता आनंद शर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि भूड़कलां के जंगल में गोवंश के अवशेष है। हमने प्रताप नगर थाने में इसकी शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि गोकशी को रोकने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। मेरी सरकार से मांग है कि जो गो तस्करी हो रही है, उसे पर रोक लगाई जाए और रोजाना जो लोग इस काम में लगे हुए हैं, पुलिस को उनको पकड़ना चाहिए। हरियाणा गौ रक्षक दल के सदस्य सचिन ने बताया कि हम जिले में गो तस्करी रोकने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन हमें पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा है। हम सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि जो को पुलिस स्टाफ है, उसे हटा दिया गया है। जब हमारे पास यह टीम थी, तो हमने पूरे जिले में लगभग गो तस्करी पर ब्रेक लगा दिए थे। हम प्रशासन और सरकार से मांग करते हैं कि जो गौ पुलिस टास्क फाॅर्स है, उसे दोबारा से लगाया जाए, ताकि गोकशी पर रोक लगा सके।

हरियाणा गौरक्षा दल सचिन बाटली ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी शिकायतकर्ता आनंद शर्मा ने थाना प्रतापनगर को दी है। प्रताप नगर थाने के एसएचओ राजबीर सिंह ने कहा कि हम शिकायत के आधार पर कार्रवाई करेंगे। एसएचओ राजवीर ने कहा कि पिछले कई दिनों से गाय का वध करने से को टास्क में काफी रोष है। फिलहाल देखना होगा पुलिस अब शिकायत के बाद आगे क्या कार्रवाई अमल में लाती है।
