murder

Yamunanagar : 6 दिसंबर से लापता युवक का शव झाड़ियों से मिला, गला दबाकर की गई हत्या

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

यमुनानगर के पुराने हमीदा के रहने वाले रुदल नाम के युवक का शव झाड़ियों से मिला। 6 दिसंबर को घर से अचानक किसी काम के लिए निकला था। इसके बाद आज उसका शव झाड़ियां से मिला है। पुलिस का कहना है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। परिवार वाले नदीम नाम के युवक पर हत्या के आरोप लगा रहे हैं।

यमुनानगर के पुराने हमीदा के युवक रुदल का शव आज सड़क किनारे झाड़ियों से बरामद हुआ है। पुलिस को सूचना मिली थी कि झाड़ियों में किसी युवक का शव पड़ा है। इसके बाद हमीदा चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सीन ऑफ क्राइम की टीम को ही बुलाया गया। कुछ देर बाद शव की पहचान कर ली गई।

गले पर है उंगिलयों के निशान

Whatsapp Channel Join

हमीदा चौकी के इंचार्ज गुरदयाल ने बताया कि हमारे पास 6 दिसंबर को सूचना मिली थी कि रुदल नाम का व्यक्ति घर से लापता है। उसके बाद हमने इसकी तलाश शुरू की लेकिन आज पता लगा कि उसका शव झाड़ियां में पड़ा है। हमने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि युवक के गले पर निशान है। ऐसा अंदेशा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है।

2 11

नदीम नाम के युवक पर लगाए हत्या के आरोप

रुदल के पिता जग्गू चौरसिया ने बताया कि 6 दिसंबर की रात रुदल काम करके घर पर लौटा था। जैसे उसने घर पर बाइक खड़ी की तो उसके पास फोन आया और वह तुरंत घर से निकल गया। उसके बाद हमने उसकी गुमशुदा की रिपोर्ट पुलिस थाने में भी दी। रुदल के भाई विष्णु का कहना है कि उसकी हत्या नदीम नाम के युवक ने की है। क्योंकि उसने ही उसे कॉल किया है।

8 महीने पहले हुई थी मृतक की शादी

जग्गू चौरसिया का परिवार पिछले 20 साल से पुराना हमीदा में रह रहा है। जग्गू के पांच बेटे हैं और रुदल एक फैक्ट्री में कंप्यूटर ऑपरेटर था। 8 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी और 4 महीने की उसकी पत्नी गर्भवती भी है। परिवार वाले नदीम पर हत्या के आरोप लगा रहे हैं। वही पुलिस ने भी माना है कि रुदल की गला दबाकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।