घने कोहरे के चलते विजिबिलटी कम होने के कारण सड़कों पर वाहन हेड लाइट जलाकर रेंगते नजर आ रहे हैं। अल सुबह घना कोहरा जहां वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन रहा है, तो वही गेहूं उत्पादक किसानों के लिए यही कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद माना जाता है। किसानों की माने तो कोहरे के कारण गेहूं की फसल में फुटाव होता है, जिससे गेहूं की पैदावार भी अच्छी होती है।
शनिवार को अल सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ अगर देखा जाए तो कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद माना जा रहा है। कहा जाता है कि मौसम में जितनी ठंडक होगी गेहूं की फसल के लिए वह उतनी ही बेहतर मानी जाती है। वही ठंड के मौसम में अगर मौसम में गर्माहट होगी, उससे गेहूं की फसल में जहाँ पैदावार प्रभावित होती है, तो वही फसल में बिमारी आने का भी अंदेशा बढ़ जाता है।