हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल उठते रहे हैं कभी शिक्षा मंत्री तो कभी उनके फैसलों को लेकर। हरियाणा शिक्षा विभाग ने एक बड़ा यू टर्न लिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि जिन स्कूलों में 20 से ज्यादा बच्चे होंगे उन्हें दोबारा खोल दिया जाएगा और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था हमारी तरफ से की जाएगी। इससे पहले सरकार ने 20 से कम बच्चे जिन स्कूलों में होंगे उन्हें बंद करने का फैसला लिया था।
हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने स्कूलों को मर्ज करने के विषय पर बताया कि हमने एक निर्णय लिया जिन स्कूलों में 20 से भी कम बच्चें है उन्हें मर्ज करने का निर्णय हमने पहले ही लिया था।अगर उन्हें पढ़ने के लिए दूर जाना पड़ता है तो ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था हम करेंगे ताकि बच्चे आराम से वहाँ पहुंच जाए। अगर बच्चों की संख्या बढ़ेगी तो हम दुबारा उन स्कूलों को खोल देंगे। पहले भी 100 के करीब स्कूल बंद किये थे लेकिन जहां ज्यादा बच्चों के दाखिले हुए उन्हें दोबारा खोल दिया गया था। इस प्रकार का सरकार ने निर्णय लिया है जहां 20 से कम बच्चें है उन स्कूलों को मर्ज किया जाएगा। 20 से कम बच्चो पर दो शिक्षक देना थोड़ा मुश्किल होता है।