हरियाणा के यमुनानगर की कोर्ट परिसर में शुक्रवार को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां एक पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने पति की पिटाई कर दी। दरअसल दोनों पति-पत्नी पिछले 7 साल से चल रहे तलाक के मामले में कोर्ट में पहुंचे थे। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला व उसकी मां को अपने साथ ले गई।
यमुनानगर कोर्ट परिसर में शुक्रवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। जिसका वीडियो भी चंद मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल यमुनानगर निवासी अमन मेहता का अपनी पत्नी के साथ पिछले 7 सालों से तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जिसके चलते आज दोनों ही पक्ष कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर पत्नी भड़क गई और पत्नी और सास ने मिलकर अमन मेहता पर चप्पलों से हमला कर दिया।
इतना ही नहीं, इस दौरान बीच-बचाव करने आए पुलिस कर्मियों और वकीलों के साथ भी बदसलूकी की गई। आरोप है कि महिला का पति जब पत्नी की मार से बचने के लिए वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के पीछे छिपने लगा तो पत्नी ने वहां भी पति के साथ धक्का-मुक्की की। पति-पत्नी में झगड़े को देख मौके पर वकीलों और कोर्ट परिसर में आए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान जब बार के पूर्व प्रधान विजय गौतम ने अमन मेहता को बचाने का प्रयास किया तो पत्नी ने वकील के साथ भी गलत व्यवहार किया।
वन विभाग में काम करने की धमकी, पास रखती है लाइसेंस हथियार
पीड़ित अमन मेहता ने बताया कि उसकी पत्नी वन विभाग में कार्यरत है और इसी बात की वह पुलिस और वकीलों को भी धमकी देती रही। उसने बताया कि बेवजह ही वह उसके पास आई और उससे केस निपटाने के लिए 50 लाख रुपये की डिमांड करने लगी। जब उसने मना किया तो उस पर हमला बोल दिया। जिसमें उसकी पत्नी की मां ने भी उसका साथ दिया। अमन ने बताया कि वकीलों और पुलिस के साथ भी उसने बदतमीजी की है। अमन मेहता ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी के पास लाइसेंसी हथियार है, इसलिए उसे जान का भी खतरा है।
महिला 7 साल से ले रही 35 हजार रुपये महीना, 50 लाख की मांग
पीड़ित के अनुसार पति-पत्नी के बीच 9 साल से कोर्ट में मामला विचाराधीन है। ऐसे में कोर्ट के आदेशों पर अमन अपनी पत्नी को 35 हजार रुपये महीना खर्चा दे रहा है। वहीं अमन का कहना है कि अब उसकी पत्नी 50 लाख की मांग कर रही है। फिलहाल पुलिस अमन की पत्नी और उसकी मां से पूछताछ और जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई करेगी।
कोर्ट परिसर के वकीलों ने घटना को बताया शर्मनाक
कोर्ट परिसर में पति-पत्नी के बीच झगड़े की घटना और महिला द्वारा पति की पिटाई को वकीलों ने निदंनीय बताया है। पीड़ित अमर मेहता के वकील इंद्र सिंह बांगड़ और कोर्ट परिसर में कार्यरत वकील विजय गौतम व अन्यों का कहना था कि कोर्ट परिसर में इस तरह की घटना बेहद शर्मनाक है। वह इस महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
पुलिस करेगी मामले की जांच, उसी आधार पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में डीएसपी अभिलक्ष्य जोशी ने बताया कि पति-पत्नी का कोर्ट में झगड़ा हो गया था। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस महिला और उसकी मां को जगाधरी 17 सेक्टर थाना में पूछताछ के लिए ले गई थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जाएगी। जांच में जो सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।