यमुनानगर में ट्रक चालक की लापरवाही से 35 वर्षीय एक व्यक्ति ट्रक के नीचे आ गया। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों को जैसे ही हादसे के बारे में जानकारी मिली तो ग्रामीणों ने मौके पर ही ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
कहते है ना उपर वाले के आगे किसी का भी बस नही चलता। दरहसल यमुनानगर के बुढ़िया क्षेत्र के गांव भगवानगढ़ के पास एक ट्रक ने व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। हुआ यूं कि भगवानगढ़ गांव का रहेने वाला गुलशन एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी करता था। काम के बीच में गुलशन घर पर चाय लेने के लिए आया। जैसे ही वो गांव के मोड पर पहुंचा तो वो अपने दोस्तो के पास वही बैठ गया। इतने में सामने से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक गुलशन के ऊपर से निकल गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने घायल गुलशन को हॉस्पिटल लेकर पहुंची] जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने मौके पर ही ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बुढ़िया क्षेत्र में गांव भगवानपुर में एक हादसा हुआ है, मौके पर पहुंचे और घायल को हॉस्पिटल इलाज के लिए भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना कि ट्रक को कब्जे में ले लिया है और ट्रक ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गुलशन की कुछ साल पहले शादी हुई थी। गुलशन एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। गुलशन की उम्र करीब 35 साल है। गुलशन की मौत से परिवार सदमे में है। वही पुलिस जल्द आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।