Screenshot 489

Mining Zone में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया Murder का आरोप, जांच व कार्रवाई की मांग

यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा के यमुनानगर के करेड़ा मॉडल टाउन थाना जठलाना एरिया में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जठलाना क्षेत्र का रहने वाला गौरव माईनिंग क्षेत्र में जेसीबी मशीन पर हेल्पर का काम करता था। गौरव के परिजनों को इस मौत की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे। गौरव के शरीर पर कई चोटों के निशान थे।

मौके पर माईनिंग कर रहे लोगों ने बताया कि जेसीबी मशीन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। मृतक के परिजनों ने अस्पताल में पहुंच कर हंगामा करते हुए कहा कि गौरव की हत्या की गई है। थाना प्रभारी इसमें लीपा पोती कर रहे हैं। जेसीबी चालक के खिलाफ लापरवाही से जेसीबी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। जबकि इसमें हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

डीएसपी रादौर ने दिया ग्रामीणों को सही कार्रवाई का आश्वासन  

Whatsapp Channel Join

मौके पर रादौर इलाके के कांग्रेस विधायक बीएल सैनी भी पहुंचे। उन्होंने भी प्रशासनिक अधिकारियों पर सही कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। वहीं डीएसपी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को सही कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है इसमें परिजन जो भी शिकायत देंगे उसमें उसी मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

माईनिंग क्षेत्र में सहायक के रुप में मृतक करता था काम

माईनिंग क्षेत्र में गौरव पिछले काफी समय से सहायक के रूप में काम करता था। लेकिन कल शाम उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत कैसे हुई उसके शरीर पर चोटें कैसे लगी यह जांच का विषय है। और पुलिस भी इसमें जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है।