हरियाणा के युवाओं में विदेश जाने इच्छा दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले भी आए दिन सामने आ रहे हैं। लाहड़पुर के रोहित को विदेश में वर्क परमिट दिलवाने का झांसा देकर तीन आरोपियों ने 17 लाख 80 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपी खेड़ी दर्शन सिंह के धर्मपाल, विशाल और तुषार के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
आस्ट्रेलिया भेजने का दिया झांसा
पुलिस को दी शिकायत में सलिंद्रो देवी ने बताया कि धर्मपाल ने साढौरा के दिल्ली कांप्लेक्स में हरगोबिंद एजुकेशन सेंटर खोला है। पांच माह पहले धर्मपाल ने उसके बेटे रोहित को वर्क परमिट पर आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दिया। इसकी एवज में उसने 20 लाख मांगे। किसी कारण आस्ट्रेलिया जाने की फाइल पर एतराज लगने पर धर्मपाल ने रोहित को न्यूजीलैंड का वर्क परमिट दिलवाने के नाम पर अलग-अलग तारिखों में 17 लाख 80 हजार ले लिए।
वर्क परमिट की बजाए टूरिस्ट परमिट पर भेजा न्यूजीलैंड
12 जुलाई को रोहित न्यूजीलैंड पहुंच गया। वहां पहुंचकर पता चला कि धर्मपाल ने उसे वर्क परमिट की बजाए टूरिस्ट परमिट पर भेजा है। इस धोखाधड़ी में तुषार व विशाल की भी मिलीभगत रही है। न्यूजीलैंड जाकर भी काम न कर पाने से रोहित को कभी गुरुद्वारा तो कभी सड़क पर अपना समय गुजारना पड़ा। इस दौरान धर्मपाल से संपर्क करने पर उसने जवाब देने के अलावा दबाव बनाने पर अगवा करने व जान से मारने की धमकी दी। विदेश में दर-दर भटकने के बाद रोहित 23 जुलाई को लौट आया।

