Yamunanagar के साढोरा कस्बे के एक गांव में शुक्रवार तड़के मिट्टी की खुदाई करते वक्त कई लोग हादसे का शिकार हो गए। मिट्टी की खुदाई करते समय मिट्टी की ढांग गिर गई जिसके नीचे लोग दब गए। घायलों को ग्रामीणों द्वारा साढ़ौरा के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें यमुनानगर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों में दो छोटे बच्चे हैं जिनकी उम्र 5 साल और 13 साल है। एक की हालत गंभीर है जिसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर भी किया गया है।
बताया जा रहा है कि यह लोग ईद का त्यौहार नजदीक होने के कारण मिट्टी से घरों की मरम्मत करने के लिए खुदाई कर रहे थे। इस दौरान आठ लोग मिट्टी के नीचे दब गए थे जिनमें से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए करने वाली एक महिला की उम्र 35 साल और दूसरी महिला की उम्र 55 साल बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

डीएसपी कमलजीत ने बताया कि इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जारी है वह ईद के त्यौहार के लिए घर की पुताई के लिए मिट्टी लेने गई थी जिसके बाद अचानक किया हादसा हुआ। बता दें कि जिस क्षेत्र में यह घटना सामने आई है उसे क्षेत्र में ऊंचे-नीचे खेत हैं। खेतों में कई-कई फुट ऊंचे टीले हैं जिनमें से यह लोग खुदाई कर रहे थे फिलहाल इस हादसे के बाद मृतको का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस भी अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है।