kanwarpal gurjar

Yamunanagar : 3 अप्रैल को छछरौली अनाज मंडी में होगी BJP की विजय संकल्प रैली, CM सैनी करेंगे मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत

यमुनानगर

लोकसभा चुनावों को लेकर पूरे देश के साथ साथ हरियाणा में सियासी हलचल जारी है। इसी बीच सभी दल अपने प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी विजय संकल्प रैली हर विधानसभा में की जा रही है। इसी कड़ी में Yamunanagar के जगाधरी विधानसभा के छछरौली अनाज मंडी में 3 अप्रैल को विजय संकल्प रैली आयोजित की जाएगी।

हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि यह रैली अभूतपूर्व होगी और यहां प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी का भव्य स्वागत किया जाएगा। जिस प्रकार की नीतियां केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई है और Yamunanagar के जगाधरी विधानसभा में जो विकास किया गया है उन सभी के लिए माननीय मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है और यह एक भव्य रैली होगी जो कि अपने आप में अभूतपूर्व होगी।