Yamunanagar के शिवपुरी कॉलोनी में रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी की खून से लथपथ लाश उनके घर में मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के बेटे ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ शिवपुरी कॉलोनी में रहता है। सुबह के वक्त जब वह अपने पिता के कमरे की और जा रहा था तो उसने देखा कि कमरे से खून बह रहा है। अंदर जाकर देखा तो उसके पिता की मौत हो चुकी थी और कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था।
पैरालाइज से था परेशान
बताया जा रहा है कि मृतक बलदेव राज गुप्ता पिछले लंबे समय से पैरालाइज से पीड़ित थे। उनकी पत्नी का कुछ साल पहले निधन हो चुका था।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने बताया है पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। कमरे में खून बिखरा होने के कारण पुलिस पता लगा रही है कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या।