Breaking News: यमुनानगर जिले के खेडी लख्खा सिंह गांव में हुई फायरिंग की घटना में दो व्यक्तियों की हत्या और एक के घायल होने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल ने घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए जिला पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे और चार पुलिस टीमें गठित की गई थी।
इनमें राज कुमार (प्रभारी अपराध शाखा-2), राजेश राणा (प्रभारी स्पेशल स्टाफ) और संदीप कुमार (प्रबंधक थाना रादौर) की संयुक्त टीम ने अथक प्रयासों से मामले में शामिल अरबाज पुत्र मुनबर निवासी ताजेवाला और सचिन हाण्डा पुत्र यतिंद्र हाण्डा निवासी छछरौली को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि वारदात से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा सके। इस वारदात में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दो व्यक्तियों की हत्या कर दी थी, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था। मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपनी सफलता दर्ज की। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियारों और अन्य सबूतों को बरामद करने की प्रक्रिया की जाएगी।