एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़ा भ्रष्ट अधिकारी, ‘जीरो टोलरेंस’ पर पलीता लगाने वालों पर लगातार कार्रवाई

यमुनानगर

हरियाणा में बीजेपी सरकार लगातार ‘जीरो टोलरेंस’ नीति के दावे कर रही है। विभागों में तैनात भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी सरकार के दावों पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। यमुनानगर में एक भ्रष्ट अधिकारी एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़ गया है।

थर्मल पावर प्लांट असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर आशुतोष अग्रवाल को एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। बताया जा रहा है कि वह ठेकेदार से सिक्योरिटी वापस करने की एवज में रिश्वत ले रहा था तभी वहां पर एंटी करप्शन की टीम ने पहुंचकर आशुतोष अग्रवाल को गिरफ्तार किया और थाने में ले जाया गया जहां आगे की कार्रवाई चल रही है।

पानीपत निवासी अर्जुन कुमार ने बताया कि उसने साल 2022 में थर्मल पावर प्लांट में काम करने का ठेका लिया हुआ था, जिसके लिए उसने सिक्योरिटी राशि जमा करवाई थी और अब काम पूरा होने के बाद वह अपनी सिक्योरिटी की राशि वापस मांग रहा था। यह सिक्योरिटी एईई को ही पास करनी थी, इसके लिए एईई आशुतोष अग्रवाल ने अर्जुन कुमार से 11 हजार रुपये की रिश्वत मांगने की कोशिश की तभी एंटी करप्शन की टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

Whatsapp Channel Join