Yamunanagar में तेजली गांव में रहने वाले 38 साल के मनोज ने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि उस पर 35 लाख रुपये का बैंक का लोन था जिसे वह चुका नहीं पाया। मरने से पहले उसने दो पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा है। हुड्डा सेक्टर 17 की टीम मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है।
यमुनानगर जिले के तेजली गांव में रहने वाले मनोज ने बैंक के कर्जे से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मनोज ने सोमवार को पंखे पर फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, वहीं मौके से पुलिस ने 2 पन्नो का सुसाइड नोट भी बरामद किया। जिस सुसाइड नोट में मनोज ने अपनी मृत्यु का कारण बैंक का कर्ज बताया है। उसमे यह भी लिखा था की मेरे मरने के बाद मकान को बेच कर बैंक का कर्ज और अन्य का कर्ज चुका देना बाकि बचे पैसे मेरे परिवार को होंगे।
वहीं मौके पर पहुंचे मनोज के चाचा प्रेम चंद ने बताया की हमे मनोज के छोटे भाई का फोन आया था की चाचा जल्दी से घर आ जाओ मनोज ने फांसी लगा ली है जब हम यहां पहुंचे तो हमने देखा की मनोज पंखे से लटका हुआ था, मनोज के चाचा ने बताया कि लगभग 35 लाख के करीब मनोज पर कर्ज था और कुछ फाइनेंसरों का भी पैसा देना था जिससे परेशान होकर मनोज ने जीवन लीला समाप्त कर ली।
वही मौके पर पहुंचे हुड्डा थाना प्रभारी विश्वजीत ने बताया कि हमें सूचना प्राप्त हुई थी। 38 वर्षीय मनोज ने घर में पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया है हम मौके पर पहुंचे और हमें दो पेज का सुसाइड नोट मिला जिसमें बैंक के कर्ज को लेकर मृत्यु का कारण मनोज ने बताया हुआ है। फिलहाल आगे जांच अभी जारी है जिसके भी नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।