हत्या

हरियाणा में दोस्ती का रिश्ता हुआ शर्मसार, दोस्त ने की युवक की हत्या

यमुनानगर

हरियाणा के यमुनानगर में दोस्ती के रिश्ते को युवक न शर्मसार कर दिया। एक दोस्त ने कहासुनी के बाद अपने ही दोस्त पर ईंट से हमला कर दिया। घटना में युवक की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार के लोग युवक को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में लेकर घूमते रहे।  आखिर में युवक ने दम तोड़ दिया।

छछरौली पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव भी परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान चुहड़पुर गांव के रहने वाले अनमोल शर्मा (18) के रूप में हुई है।

परिवार वालों ने बताया कि 27 अक्टूबर को अनमोल की उसके दोस्त मनदीप के साथ कहासुनी हो गई थी। कुछ देर बाद कहासुनी बड़े झगड़े में बदल गई। मनदीप ने ईंट उठाकर अनमोल पर हमला कर दिया।

Whatsapp Channel Join

जैसे ही उन्हें घटना के बारे में पता चला तो वे मौके पर पहुंचे। अनमोल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे देहरादून के अस्पताल में ले जाया गया। यहां भी अनमोल की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। अंत में उसे अंबाला के एक अस्पताल में दाखिल कराया। यहां उसकी मौत हो गई।

अन्य खबरें….