यमुनानगर में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने शिरकत कर ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली।
इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश के प्रति बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि आज प्रदेश में जनता की सुविधाओं के लिए सरकार की ओर से अनेक योजनाएं चलाई जा रही है और 15 अगस्त पर घर-घर तक तिरंगा पहुंचाने का काम किया, ताकि देश के प्रत्येक घर में तिरंगा लहराता हुआ नजर आए। इतना ही नहीं प्रदेश के सभी जिलों में युवाओं की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया गया, ताकि युवाओं को प्रेरणा मिल सके।