MLA BL Saini

शिक्षकों की Transfer Police पर बोले विधायक बीएल सैनी, विज जो अक्कड़ दिखाया करता था वो सारी खत्म हो गई, ना यह इधर का रहा ना उधर का

यमुनानगर

हरियाणा में शिक्षक Transfer Police का मुद्दा अब गरमाने लगा है। कांग्रेस विधायक ने ट्रांसफर पॉलिसी के मुद्दे पर पूर्व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर पर तंज कस्ते हुए उनको अनपढ़ बताया तो वही सभी मंत्रियो को अपरिपक्व बताते हुए कहा कि मंत्रियों को ज्ञान नहीं है। वही उन्होंने पूर्व ग्रह मंत्री अनिल विज व जेजेपी नेताओ के हो रहे विरोध पर भी चुटकी ली।

रादौर से कांग्रेस विधायक इन दिनों लगातार भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोल रहे है। हरियाणा में शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी के मुद्दे पर भी कांग्रेस विधायक ने सरकार को निशाने पर लिया। विधायक बीएल सैनी ने कहा की हरियाणा के सभी मंत्री अपरिपक्व है, किसी को ज्ञान नहीं है। उन्होंने पूर्व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर पर तंज कस्ते हुए कहा की कंवरपाल गुज्जर अपने आप को डिग्री धारी बताते है लेकिन है अनपढ़, तो यह कैसे काम करेंगे। उन्होंने कहा की बाकी अन्य मंत्रियों को भी अपने महकमों का ज्ञान नहीं है।

ट्रांसफर पॉलिसी से हर कोई परेशान

ट्रांसफर पॉलिसी से हर कोई परेशान है। स्कूलों में बच्चे नहीं है और कई अगर है तो उसमे अध्यापक नहीं है तो वही हॉस्पिटल में मरीज तो है लेकिन डॉक्टर नहीं है। सरकार का बुरा हाल है। कांग्रेस विधायक यही नहीं रुके उन्होंने पूर्व ग्रह मंत्री अनिल विज को भी आड़े हाथो लिया। बीएल सैनी ने कहा की एक कहावत है की धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का। अनिल विज का बिलकुल ऐसा ही हाल हुआ है। विज सोचते थे की व मुख्यमंत्री बनेगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। विज ने अपने महकमे भी छोड़ दिए।

Whatsapp Channel Join

विज पर बोले बीएल

कांग्रेस विधायक ने कहा की विज जो अक्कड़ दिखाया करता था वो सारी खत्म हो गई। ना यह इधर का रहा ना उधर का। विधायक ने हरियाणा में जेजेपी नेताओ के हो रहे विरोध पर भी जमकर चुटकी ली। बीएल सैनी ने कहा की यह तो साफ़ है की लोग इनसे नाराज है। उन्होंने कहा की अब कभी भी इनेलो और जेजेपी एक नहीं हो सकते। बीजेपी ने जेजेपी का इस्तेमाल कर इनका बेवकूफ बनाया, यह जेजेपी को हमेशा याद रहेगा। कांग्रेस विधायक ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा , उन्होंने कहा की अब जनता वोट की चोट से इनको सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। अब देखना होगा की कांग्रेस विधायक के इन बयानों से हरियाणा की राजनीती पर क्या असर पड़ता है।